पटना. बिहार में बालू माफियाओं की क्रूरता कर बाई बार देखने को मिली है. सरकार के तमाम दावों के बावजूद बालू माफियाओं की दबंगई दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. बालू के अवैध खेल में ना सिर्फ अधिकारी बल्कि सफेदपोशों की भी सांठगांठ की बातें सामने आती रहीं हैं. चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब बालू माफिया के द्वारा पुलिस वाले को दिनदहाड़े ट्रैक्टर से रौंद दिया जाता है और इस घटना को आए दिन की घटना बता दिया जाता है. वह भी किसी प्रदेश का शिक्षा मंत्री ऐसा कहे तो वाकई यह हैरान करता है.
दरअसल, जमुई के गरही थाने में बालू माफिया के अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन को रौंद दिया जिसमें सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बारे में जब शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर से सवाल किया गया तो चंद्रशेखर ने इस घटना को आए दिन की घटना बता दिया. चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, यह कोई बार घटी घटना नहीं है. ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. 2008 बैच के सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन की मौत को आए दिन की घटना बताने के बाद राजनीतिक पारा चढ़ गया है.
बीजेपी ने चंद्रशेखर को बताया अपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति
जमुई में बालू माफिया द्वारा ट्रैक्टर से सब इंस्पेक्टर को रौंद दिए जाने को शिक्षा मंत्री द्वारा आम घटना बताए जाने के बाद विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया है. बीजेपी के प्रवक्ता राम सागर सिंह ने कहा कि प्रो चंद्रशेखर खुद अपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति रहे हैं. ऐसे लोगों को ऐसी घटनाएं हमेशा आम लगती हैं. आज जिस पार्टी के साथ है उसका और अपराध का रिश्ता चोली दामन का रहा है. इस घटना पर ऐसा संवेदनहीन बयान देने के लिए माफी मांगनी चाहिए और बालू माफियाओं के खिलाफ सरकार को कठोर कारवाई करनी चहिए.
इससे पहले पटना में महिला ऑफिसर को दौड़ा कर की थी पिटाई
बालू माफियाओं की ये पहली घटना नहीं, बल्कि इससे पहले एक दर्जन भर से ज्यादा घटनाएं सिर्फ पटना में देखने मिली हैं. इसी साल अप्रैल के महीने में पटना के बिहटा में खनन विभाग की अधिकारी जब बालू माफिया पर कारवाई करने पहुंची थीं तो दौड़ा कर पीटा गया था. यही नहीं बिहटा में बालू माफियाओं और पुलिस के बीच घंटो गोलीबारी की घटना हो चुकी है. वहीं, सूबे में अपराध का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में बिहार के शिक्षा मंत्री का ऐसा असंवेदनशील बयान वाकई में हैरान करने वाला है.
.
Tags: Bihar crime news, Crime In Bihar
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 17:07 IST