उत्तरकाशी. चारधाम यात्रा मार्ग में उत्तरकाशी (Uttarkashi) के पास निर्माणाधीन एक सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने वाले अभियान के तीसरे दिन बचाव दल के एक अफसर ने मजदूरों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आराम से निकल जाओगे, चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने मजदूरों से पूछा कि क्या उन्हें किसी चीज की जरूरत है? आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि अधिकारियों ने फंसे हुए मजदूरों को मंगलवार रात या बुधवार तक निकालने का लक्ष्य रखा है.
इस बीच, उत्तराखंड सरकार ने ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिल्क्यारा और डंडालगांव के बीच बन रही सुरंग का एक हिस्सा रविवार सुबह भूस्खलन के बाद धंसने से हुई घटना की जांच के लिए छह सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि फंसे हुए मजदूरों तक पहुंचाने के लिए मलबा हटाकर सेटरिंग प्लेट लगा कर उन्हें निकालने के लिये सुरक्षित मार्ग तैयार किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. सुरंग के ऊपरी हिस्सों से अब भी मलबा गिरना बंद नहीं हुआ है. इस वजह से राहत कार्यों में देरी आ रही है.
Aapko kuch chahiye…: Rescue officials contact a worker trapped under the Uttarkashi tunnel debris. #Exclusive #uttarkashi #accident #uttarakhand #india #breakingnews #tunnelaccident #tunnel #news pic.twitter.com/LYOOm7Vrei
— News18 (@CNNnews18) November 14, 2023
राज्य सरकार ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर
राज्य सरकार ने सुरंग में फंसे बिहार और यूपी के मजदूरों के परिजनों की सुविधा तथा उनकी आशंकाओं को दूर करने के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ये हेल्पलाइन नंबर हैं 01374-222722, 222126, 7500337269, 7455991223, 7818066867. सुरंग के अंदर कम्प्रेशर के माध्यम से लगातार ऑक्सीजन प्रवाहित की जा रही है. साथ में हवा के द्वारा मजदूरों को भोजन सामग्री के छोटे-छोटे पैकेट भी भेजे जा रहे हैं. राहत कार्य में लगे लोग फंसे हुए लोगों से वॉकी-टॉकी के माध्यम से बातचीत भी कर रहे हैं. राज्य सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि अभी तक सभी व्यक्ति सुरक्षित हैं.
160 राहतकर्मी तैनात, हैलीपैड भी बनाया गया
खोज-बचाव कार्यों हेतु पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, सीमा सड़क संगठन, स्वास्थ्य विभाग व त्वरित कार्यवाही दल के सदस्यों सहित कुल 160 राहतकर्मी घटनास्थल पर तैनात किए गए हैं. घटनास्थल से 05 किमी की दूरी पर स्थापना के पास अस्थायी हैलीपैड का निर्माण किया गया है तथा चिन्यालीसौड़ हैलीपैड को भी राहत कार्यों हेतु चिह्नित किया गया है.
एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची, सर्वे का काम शुरू
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं. सीएम के निर्देश के बाद सिलक्यारा सुरंग में हुए भूस्खलन के अध्ययन एवं कारणों की जांच के लिए निदेशक उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की टीम भी निरीक्षण करने पहुंची है. विशेषज्ञों की टीम ने सुरंग एवं इसके ऊपर की पहाड़ी का सर्वेक्षण कर रही है.
.
Tags: Chardham Yatra, CM Pushkar Singh Dhami, Uttarkashi Latest News, Uttarkashi News
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 17:34 IST