उत्तरकाशी. चारधाम यात्रा मार्ग में उत्तरकाशी (Uttarkashi) के पास निर्माणाधीन एक सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने वाले अभियान के तीसरे दिन बचाव दल के एक अफसर ने मजदूरों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आराम से निकल जाओगे, चिंता की कोई बात नहीं है. उन्‍होंने मजदूरों से पूछा कि क्‍या उन्‍हें किसी चीज की जरूरत है? आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि अधिकारियों ने फंसे हुए मजदूरों को मंगलवार रात या बुधवार तक निकालने का लक्ष्य रखा है.

इस बीच, उत्तराखंड सरकार ने ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिल्क्यारा और डंडालगांव के बीच बन रही सुरंग का एक हिस्सा रविवार सुबह भूस्खलन के बाद धंसने से हुई घटना की जांच के लिए छह सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि फंसे हुए मजदूरों तक पहुंचाने के लिए मलबा हटाकर सेटरिंग प्लेट लगा कर उन्हें निकालने के लिये सुरक्षित मार्ग तैयार किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. सुरंग के ऊपरी हिस्सों से अब भी मलबा गिरना बंद नहीं हुआ है. इस वजह से राहत कार्यों में देरी आ रही है.

राज्‍य सरकार ने जारी किए हेल्‍प लाइन नंबर
राज्य सरकार ने सुरंग में फंसे बिहार और यूपी के मजदूरों के परिजनों की सुविधा तथा उनकी आशंकाओं को दूर करने के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ये हेल्पलाइन नंबर हैं 01374-222722, 222126, 7500337269, 7455991223, 7818066867. सुरंग के अंदर कम्प्रेशर के माध्यम से लगातार ऑक्सीजन प्रवाहित की जा रही है. साथ में हवा के द्वारा मजदूरों को भोजन सामग्री के छोटे-छोटे पैकेट भी भेजे जा रहे हैं. राहत कार्य में लगे लोग फंसे हुए लोगों से वॉकी-टॉकी के माध्यम से बातचीत भी कर रहे हैं. राज्य सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि अभी तक सभी व्यक्ति सुरक्षित हैं.

160 राहतकर्मी तैनात, हैलीपैड भी बनाया गया
खोज-बचाव कार्यों हेतु पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, सीमा सड़क संगठन, स्वास्थ्य विभाग व त्वरित कार्यवाही दल के सदस्यों सहित कुल 160 राहतकर्मी घटनास्थल पर तैनात किए गए हैं. घटनास्थल से 05 किमी की दूरी पर स्थापना के पास अस्थायी हैलीपैड का निर्माण किया गया है तथा चिन्यालीसौड़ हैलीपैड को भी राहत कार्यों हेतु चिह्नित किया गया है.

'निकल जाओगे, चिंता की बात नहीं': उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों से बोले बचाव अफसर

एक्‍सपर्ट की टीम भी पहुंची, सर्वे का काम शुरू
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं. सीएम के निर्देश के बाद सिलक्यारा सुरंग में हुए भूस्खलन के अध्ययन एवं कारणों की जांच के लिए निदेशक उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की टीम भी निरीक्षण करने पहुंची है. विशेषज्ञों की टीम ने सुरंग एवं इसके ऊपर की पहाड़ी का सर्वेक्षण कर रही है.

Tags: Chardham Yatra, CM Pushkar Singh Dhami, Uttarkashi Latest News, Uttarkashi News

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स