राजस्थान चुनाव: बाबा बालकनाथ ने फिर दिया विवादित बयान, तिजारा चुनाव को बताया ‘भारत-पाकिस्तान’ का मैच

Target Tv

Target Tv

हाइलाइट्स

राजस्थान विधानसभा चुनाव अपडेट
बालकनाथ बोले-एक-एक वोट के लिए करें मेहनत
बाबा बालकनाथ ने कहा कि मौका लगे तो छक्का जरुर लगाना

अलवर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में अलवर जिले की तिजारा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एवं सांसद बाबा बालकनाथ का एक और विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने इस चुनाव की तुलना भारत-पाकिस्तान मैच से करते हुए यह बयान दिया. बाबा बालकनाथ ने कहा कि यह चुनाव भारत पाकिस्तान मैच की तरह है. जिस तरह एक-एक रन के लिए खिलाड़ी मेहनत करता है उसी तरीके से आपको एक-एक वोट के लिए मेहनत करनी होगी. मौका लगे तो छक्का जरुर लगाना.

उन्होंने कहा कि यहां लड़ाई केवल जीत की नहीं है बल्कि वोटिंग प्रतिशत की भी है. लिहाजा अधिक से अधिक मतदान करें. बाबा बालकनाथ का यह विवादित बयान सामने आने के बाद अब निर्वाचन विभाग ने उस वीडियो की जांच करवाकर उचित कार्रवाई करने की बात कही है. बाबा बालक नाथ ने भिवाड़ी के टपूकड़ा में यह विवादित बयान दिया है.

राजस्थान चुनाव: बाबा बालकनाथ ने फिर दिया विवादित बयान, तिजारा चुनाव को बताया 'भारत-पाकिस्तान' का मैच

तिजारा विधानसभा सीट मुस्लिम और यादव बाहुल्य है
बाबा बालकनाथ ने सोमवार शाम को टपूकड़ा और भिवाड़ी के सूरज सिनेमा के पास की सोसाइटी में लोगों को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया. टपूकड़ा में बाबा बालकनाथ ने करीब दो ढाई सौ लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उधर वोटिंग प्रतिशत कितना होता है यह बताने की आवश्यकता नहीं है. तिजारा विधानसभा सीट मुस्लिम और यादव बाहुल्य है. यहां पर कांग्रेस पार्टी की ओर से इमरान खान को प्रत्याशी बनाया गया है.

22 अक्टूबर को भी दिया था विवादित बयान
गौरतलब है कि बाबा बालकनाथ ने 22 अक्टूबर को भी तिजारा में ऐसा ही विवादित बयान दिया था. वहां उन्होंने गोठड़ा की श्रीमती धर्मशाला में संबोधित करते हुए कहा था कि इस बार ऐसा मतदान होगा कि गांव में वोट तो 1440 होंगे और पड़ेंगे 1450 से ज्यादा. निर्वाचन आयोग वाले सोचेंगे इतने वोट कहां से पड़ गए. जांच करते रहो लेकिन वोट तो पड़ चुके होंगे. इस पर तिजारा रिटर्निंग अधिकारी अनूप सिंह ने उनको नोटिस भी थमाया था. बाबा बालकनाथ का नामांकन भरवाने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आए थे. राजस्थान विधानसभा चुनावों में तिजारा सीट ‘हॉट सीट’ बनी हुई है.

Tags: Alwar News, Rajasthan bjp, Rajasthan Congress, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स