जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस (Congress) की अंदरूनी कलह की खबरे सामने आ रही हैं. यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) का एक साथ नहीं दिखना भी एक बड़ा सवाल है. इस मामले में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि हम लड़ेंगे और राजस्थान जीतेंगे.
जयपुर पहुंचे केसी वेणुगोपाल ने मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि वेट एंड वॉच, हम एक हैं. अशोक गहलोत, सचिन पायलट, मोहन प्रकाश, सीपी जोशी- हर कोई एक साथ है. हम सभी एक हैं. हम यह चुनाव जीतेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि हम राजस्थान जीतेंगे.’
#WATCH | Rajasthan Elections | In Jaipur, Congress general secretary KC Venugopal says, “We will fight and we will win Rajasthan. We are very confident that we are going to win Rajasthan…”
On Sachin Pilot and Ashok Gehlot not being seen together, he says, “Wait and watch. We… pic.twitter.com/6qT9axgvFW
— ANI (@ANI) November 14, 2023
कोई भी पार्टी दोबारा जीत कर सिंहासन पर नहीं बैठ पाती
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में आधा फीसदी मतदान ने सीटों का आंकड़ा इतना बदला कि सत्ता की कुंजी कांग्रेस को मिली. राजस्थान का मिजाज ही कुछ ऐसा रहा है कि राज्य में 30 साल से कोई भी पार्टी दोबारा जीत कर सिंहासन पर नहीं बैठ पाती है. इसका सबूत है कि विधानसभा चुनाव 2013 में 163 सीट के साथ बड़ी जीत दर्ज कर सत्ता में आई बीजेपी को 2018 में मतदाताओं ने सिंहासन से हटा दिया. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 21 सीटों से संतोष करना पड़ा था. वहीं, तब अन्य के खाते में 16 विधानसभा सीटें आई थीं. साल 2013 के चुनाव में बीजेपी को 45.2 फीसदी और कांग्रेस को 33.1 फीसदी वोट मिले थे.
.
Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, CM Ashok Gehlot, Congress, KC Venugopal, Rajasthan Assembly Elections, Sachin pilot
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 20:24 IST