‘अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो…’; इशारों-इशारों में पीएम मोदी का कांग्रेस के बड़े नेता पर हमला

Target Tv

Target Tv

Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में  करीब आ रहे हैं. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच तीखी नोकझोंक भी बढ़ रही है. मध्य प्रदेश में दोनों दलों के बीच सीधी लड़ाई में, जीत के लिए न तो कांग्रेस और न ही भाजपा लिए कोई कसर छोड़ रही है. पीएम मोदी मंगलवार को इशारों-इशारों में राहुल गांधी के ‘मेड इन चाइना’ वाले बयान पर कांग्रेस पर जमकर बरसे. मध्य प्रदेश के बैतूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल (Indian have Made In China) फोन होता है. अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो! कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है. जबकि सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है.’

युद्ध की तबाही! इंसानों ही नहीं पर्यावरण पर भी होता है भयावह असर, इसका ये रूप तो देखा ही नहीं होगा

गिनाई सरकार की उपलब्धियां
पिछले कुछ वर्षों में भारत द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों की सराहना करते हुए, पीएम मोदी ने कांग्रेस की आलोचना की और पूछा कि वे कौन सा ‘विदेशी चश्मा’ पहने हुए हैं जो देश का विकास नहीं देख पा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘केंद्रीय सरकार लोकल फॉर वोकल पर काम कर रही है. त्योहारों के समय पर भारतीय उत्पाद बाजार में बिक रहे हैं. कांग्रेस के काल में देश में जहां मात्र 20 हजार करोड़ रुपए से भी कम के मोबाइल फोन बना करते थे, लेकिन आज साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के मोबाइल बनते हैं.’

राहुल गांधी ने क्या कहा था?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के हरदा में एक चुनावी जनसभा को संबाधित करते हुए कहा था कि, ‘हम ‘मेड इन मध्य प्रदेश’ बनना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा ‘मेड इन चाइना’ पर कहा कि, ‘मोबाइल फोन, शर्ट, जूतों के नीचे देखो, तो आपको मेड इन चाइना दिखेगा. आपने कभी किसी कैमरे के पीछे, शर्ट के पीछे मेड इन मध्य प्रदेश देखा है? यह, हम करना चाहते हैं.’

भयावह! गाजा के अस्पताल में सड़ रही हैं लाशें, मजबूरी में एक साथ दफनाए गए 179 शव

राहुल ने रैली में कहा, ‘हमारी सरकार आने के बाद युवा बेरोजगार ना रहें, वे फैक्ट्रियों में काम करें.’ हम ऐसा दिन लाना चाहते हैं कि चीन के फोन पर ‘मेड इन मध्य प्रदेश’ लिखा मिले. वह कहे कि, यार यह मध्य प्रदेश कहां है? मैं जाकर देखना चाहता हूं. यह कौन सी जगह है जिसने हमारी सारी नौकरी ले ली. मेड इन चाइन को मेड इन मध्य प्रदेश बना दिया.’

Tags: Madhya Pradesh Assembly, PM Modi, Rahul gadhi

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स