33 में से 10 गायब हुई हाई प्रेशर सोडियम लाइट
नजीबाबाद । सरकारी विद्युत सामग्री को जनप्रतिनिधि को सौंपे जाने तथा कम विद्युत सामग्री लगाए जाने की जांच की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की गई है।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी।
शिकायत कर्ता ने बताया गया है कि रायपुर मार्ग स्थित गढमलपुर पर मौजूद रेलवे क्रॉसिंग संख्या 480 पर लगी विद्युत सामग्री को वर्ष 2017 में तत्कालीन ग्रामप्रधान गढमलपुर को स्थानांतरित कर दिया था जबकि ग्रामप्रधान का पद जनप्रतिनिधि का पद है सरकारी पद नही तथा यह पद कभी स्थाई नही होता है सेतू निगम द्वारा उक्त लाखो की विधुत साम्रगी शासनादेश के हिसाब से किसी जनप्रतिनिधि को ना सौपकर बल्कि ग्राम पंचायत के सचिव या ब्लाॅक स्तर पर सौपी जानी चाहिए थी पंरतु ऐसा नही किया गया जोकि एक धोर लापरवाही है। अत सरकारी साम्रगी को एक जनप्रतिनिधि को सौपे जाने और कम सामग्री लगाने की जाॅच कराकर आवश्यक कार्यवाही दोषियो के विरूद्व करने की मांग की गई है ताकि सरकारी साम्रगी को खुर्द बुर्द करने बालो तथा उसमे शामिल कर्मियो पर कार्यवाही हो सके।
सेतू निगम ने फ्लाईओवर पर कुल 33 स्टील पोल, ब्रैकिंट-33 तथा पोल पर ब्रेकिट मे लगी 250 वाट की बजाज मेक माॅडल आई0पी 066, हाई प्रेशर सोडियम फिटिंग जिनकी कुल संख्या 33 थी की जानकारी स्थानांतरित हुई विद्युत सामग्री में दे रखी है जबकि खंड विकास अधिकारी द्वारा कराई गई एक जॉच मे उक्त विद्युत सामग्री कम पाई गई है जिसमे 33 पोल की जगह 23 पोल मिले हैं 3 पोल टूटे और 10 पोल गायब है तथा जॉच मे 36 लाइट पोल लगाने का स्थान भी मिला है तथा सभी विद्युत लाइट अक्रियाशील पाई गई है।