नगर निगम द्वारा की गई गंदगी फैलाने एवं अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही
मथुरा। तीन लोक से न्यारी मथुरा नगरी में देश ही नहीं अपितु विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं। लेकिन यहां की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर पर्यटक एवं श्रद्धालु मायूस होकर ब्रज से वापस लौटते हैं। इसी क्रम में नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा प्रतिबंध पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों तथा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
नगर आयुक्त शशांक चौधरी के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह द्वारा सफाई निरीक्षक तथा विभिन्न विभागीय कर्मचारियों के साथ अभियान चलाया गया। टीम ने सबसे पहले नवादा से बालाजीपुरम तक अभियान चलाते हुए 3 किलोग्राम पॉलिथीन जप्त कर 10 हजार रुपए का जुर्माना दुकानदारों से वसूल किया। साथ ही दुकानदारों को भविष्य में प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन का प्रयोग न करने तथा सड़क पर गंदगी तथा अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी गई।
इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र में सहायक नगर आयुक्त लवकुश गुप्ता के निर्देशन में आर्य समाज रोड पर सड़क के दोनों ओर अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया। जिसमें विभागीय कर्मचारियों ने दुकानदारों से₹3000 का जुर्माना वसूल कर उन्हें भी भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई है।