चोरी की घटनाओं के जल्द खुलासे की मांग को लेकर व्यापारीकोतवाली प्रभारी से मुलाकात
वृंदावन। कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देने में लगे हुए है। बाके बिहारी मंदिर क्षेत्र और मथुरा दरवाजा क्षेत्र इन दिनों चोरों के लिए सॉफ्ट एरिया बना हुआ है। जिससे व्यापारियो में आक्रोश व्याप्त है। बढ़ती चोरी की घटनाओं से आक्रोशित व्यापारियों का एक दल शनिवार को कोतवाली पहुंचा। जहां व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द चोरी का खुलासा कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में चोरों ने बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में आधा दर्जन व्यापारियों की दुकानो व मकानों के ताले चटकाकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। जिसमे चोरों ने रमेश बूरा वाले की दुकान के ताले तोड़ने की कोशिश की। वही चन्दो बर्तन वाले की दुकान के ताले तोड़कर 70 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा गोविंद बाग क्षेत्र में गौरी शंकर व्यास के मकान के दो बार ताले तोड़कर घरेलू सामान उड़ा ले गए। गोविंद बाग क्षेत्र में विष्णु के मकान को भी अपना निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन जगार उन्हे पर सफलता हाथ नहीं लग सकी।
यहा बताते चले की एक सप्ताह के अंदर घटित हुई दर्जनो चोरी की बारदात सीसी टीवी कैमरो में कैद होने के बाद भी ना तो अभी तक पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है और नाही चोरी का खुलासा किया गया। तब तक चोरों ने अपने नए कारनामे को अंजाम देने के साथ ही नगर के अलग अलग स्थानों से घर के बाहर खड़ी बाइकों पर हाथ साफ करते हुए पुलिस को एक बार फिर चुनौती दे डाली।लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से जहा व्यापारी समाज में आक्रोश व्याप्त है। वही पुलिस कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह उठ रहे है। जिससे आक्रोशित व्यापारियों का एक दल शनिवार को कोतवाली प्रभारी से मिला। जहा उन्होंने कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र में गस्ती बढ़ाए जाने व जल्द से जल्द चोरी के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।