संसद सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सागर शर्मा के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

Target Tv

Target Tv

संसद सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सागर शर्मा के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

परिजनों से कर रही पूछताछ, वीडियो कांफ्रेंसिंग से सागर शर्मा को भी जोड़ा गया

लखनऊ। संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सागर शर्मा के लखनऊ स्थित घर में दिल्ली पुलिस के अधिकारी रविवार पहुंचे और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस के अधिकारी सागर शर्मा के परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग से सागर शर्मा को भी जोड़ा गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने घर के अंदर दरवाजा बंद कर लिया और सागर शर्मा की मां-पिता और बहन से पूछताछ कर रहे हैं। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सागर शर्मा की उसके परिजनों से बात कराई जा रही है। घर के दरवाजे पर पुलिस के जवान मौजूद हैं।
चार बैंकों में मिले खाते, लेनदेन का ब्योरा तलाश रही पुलिस…..
जांच एजेंसियां सागर शर्मा की पूरी कुंडली खंगाल रही हैं। तफ्तीश में सामने आया कि सागर के चार बैंकों में खाते हैं। सभी की पासबुक जांच एजेंसियों ने कब्जे में ली हैं। जांच एजेंसियां खातों में रकम के लेनदेन का ब्योरा खंगाल रही हैं। खातों में रकम तो अधिक नहीं है, लेकिन लेनदेन किन लोगों से हुआ ये अहम है। इसी पहलू पर एजेंसियां तहकीकात कर रही हैं। संसद के भीतर घुसकर कलर स्प्रे छोड़ने में आलमबाग के रामनगर का रहने वाले सागर शर्मा भी शामिल था। दिल्ली पुलिस उसे जेल भेज चुकी है। इधर घटना के बाद से उसके घर पर पुलिस बल तैनात है। पुलिस के अलावा कई अन्य सुरक्षा एजेंसियां उसके घर जाकर तफ्तीश कर चुकी हैं। उसकी किताबें और डायरी भी जब्त की गई थी।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स