रोडवेज बस अड्डे पर हुए विवाद में जमकर लाठी डंडे और बेल्ट चली, कई रोड़वेज कर्मी घायल
महेश शर्मा
धामपुर। गुरुवार की देर रात किसी बात को लेकर रोडवेज बस अड्डे पर हुए विवाद में जमकर लाठी डंडे और बेल्ट चली।इस दौरान रोडवेज सहित कई लोग घायल हो गए।आरोप है कि एक दर्जन से अधिक युवकों ने रोडवेज बस पर कर्मचारियों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।
बताया गया है कि इससे पहले आरोपियों के एक रिश्तेदार और बच्चे को रोडवेज बस अड्डे के बाहर पीटकर घायल कर दिया गया था।बस इसी बात को लेकर आरोपियों ने रोडवेज कर्मियों के साथ मारपीट की।
धामपुर के बगदाद अंसार मार्ग स्थित एक मंडप में शादी समारोह में शामिल होने आए कुछ लोग आए थे।बताया गया है कि गुरुवार देर रात को रोडवेज के बाहर गाड़ी हटाने को लेकर शादी में आए लोगों और किसी अन्य पक्ष में मारपीट हो गई थी।जिसकी सूचना दिल्ली से शादी में आए लोगों ने मंडप में अपने रिश्तेदारों को दी।जिस पर काफी युवक वहां पहुंच गए और रोडवेज परिसर में घुसकर उन्होंने रोडवेज कर्मियों पर ही मारपीट का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों समझाकर शांत करते हुए कोतवाली ले आई।आरोपियों के खिलाफ ऑनलाइन मुकदमा चढ़ाए जाने को लेकर रोडवेजकर्मियों में आक्रोश फैल गया।शुक्रवार की प्रातः रोडवेज कर्मियों ने कारवाई की मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी और रोडवेज बसों का संचालन नहीं किया। रोडवेज कर्मियों ने धरने पर बैठने की भी चेतावनी दी। इंस्पेक्टर क्राइम ने मौके पर पहुंचकर रोड कर्मियों को समझ कर शांत किया और रोडवेज बसों का संचालन कराया।उधर, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उक्त मामले में उपनिरीक्षक हरेंद्र कुमार की ओर से मुकदमा नामजद करते हुए 10/12 अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।