युवक की गोली मारकर हत्या, गांव के बाहर फेंका शव
मथुरा। थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत हाईवे स्थित श्री राधा रानी फेमिली ढाबा पर होटल संचालक ने वैटर की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। इतना ही नहीं हत्यारोपी मृतक हरिओम पुत्र मूलचंद निवासी आझई खुर्द थाना जैंत को गाड़ी में डालकर उसके गांव के बाहर पटक आए।
थाना जैंत क्षेत्र के गांव आझई निवासी हरिओम पुत्र मूलचंद पिछले 4 साल से जैंत थाने से 150 मीटर आगे हाईवे पर संचालित श्री राधारानी फेमिली ढाबा पर काम करता था। आरोप है कि ढाबा संचालक ने गोली मारकर युवक की हत्या की है। युवक के सीने पर गोली का निशान बना पाया गया। आरोपी दो गाड़ियों में जाकर मृतक को गांव के बाहर बने मैदान में छोड़ आए। गांव निवासी हेमसिंह उसे संदिग्ध हालत में बाइक पर बिठाकर उसके घर ले गया। सूचना पर जैंत पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले आई व मृतक को शौ सेय्या भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैंत निवासी राम श्याम ढाबा को किराए पर लेकर चला रहे थे। आरोपी घटना बाद मौके से भाग निकले। सूचना पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी, सीओ सदर भी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने ढाबा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में लेली। घटनास्थल पर ग्रामीण भी इक्कठा हो गए। मोबाइल फोरेंसिक वैन ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए। उधर घटना के बाद ग्रामीणों ने रोष व्याप्त हो गया और वो हाईवे जाम करने की फिराक में लग गए। जैसे तैसे एसएसपी द्वारा समझाने पर व पूर्ण कार्यवाही के आश्वासन पर ग्रामीण माने। फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है। मृतक के भाई सतीश ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।हत्या के मामले में पुलिस द्वारा शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।