जिला कारागार में उत्पीड़न से तंग कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास
तीन साल से जेल में है एड्स पीड़ित शाने आलम
BIJNOR। जिला कारागार में जेल कर्मियों के उत्पीड़न तंग आत्महत्या का प्रयास करने वाला शाने आलम को एड्स रोगी बताया गया है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शाने आलम के एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी उन्हें स्वयं जेल प्रशासन के माध्यम से लिखित रूप में मिली है।
गत तीन वर्षो से जेल बंदी ने शनिवार सुबह खुद को धारदार हथियार ;सूत्रों के अनुसार चाकू से जख्मी कर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह पिछले माह ही गाजियाबाद से बिजनौर जेल लाया गया था।
जबकि इस संबंध में शाने आलम का कहना है कि वह गाजियाबाद से अपने साथ लाए ब्लेड खुद को जख्मी किया है ।
जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी निवासी शाने आलम पुत्र अतीक को लूट के दौरान हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। करीब तीन साल से वह गाजियाबाद जेल में बंद था। गत तीन नवंबर 2023 को उसे चालान पर गाजियाबाद से बिजनौर कारागार में लाया गया। यहां पर वह बैरक नंबर 02 में बंद था और उगाही की रकम न देने के कारण पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। इसी के चलते उसने शनिवार सुबह लोहे की धारदार पत्ती से अपने शरीर को जख्मी करना शुरु कर दिया। उसने अपने सीनाए सिरए गला समेत 8 स्थानों को बुरी तरह फाड़ दिया। उसकी लहूलुहान हालत देकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। उसे आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।