धामपुर में भी गत कई माह से बिक रहा है नोट फॉर सेल का सीमेंट
जागरूक लोगों ने सीमेंट का किया भंडाफोड़
महेश शर्मा
धामपुर। नगर के आरएसएम कालेज के आसपास सड़क किनारे तथा स्योहारा मार्ग पर पिछले कई माह से कई दुकानों पर ब्रांडेड कम्पनियों के सीमेंट खुलेआम दुकानदार बेचकर सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की हानि पहुंचा रहे हैं।हालांकि कई बार ब्रांडेड कम्पनियों के उच्च स्तरीय अधिकारियों से इन दुकानदारों की शिकायतें भी हो चुकी हैं।इन अधिकारियों ने आरोपी दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का भरोसा भी दिलाया है।
इन आरोपी दुकानदारों का पता तब चला जब कुछ जागरूक ग्राहकों ने यह भी बताया कि उक्त आरोपी दुकानदारों के यहां ब्रांडेड सीमेंट कंपनियों के कट्टों में 3-4 किलोग्राम सीमेंट कम निकल रहा है।इन सब बातों का शक होने पर ग्राहकों ने सीमेंट कट्टे तौलकर देखे तो उन ग्राहकों की बात सही साबित हुई।
इस बीच ग्राहकों ने एक और नजारा देखा कि सीमेंट के कट्टे पर नोट फॉर सेल लिखा पाया।और इसके बारे में जीएसटी अधिकारियों को भीअवगत करा दिया गया है।
अब देखना है कि आरोपी दुकानदार कब तक सरकार और ग्राहकों की आंखों में धूल झौककर अपना उल्लू सीधा कर पातें हैं।