अधिवक्ता के ऑफिस का ताला काटकर की लाखों की चोरी, चोर सीसीटीवी में हुए कैद

Picture of Target Tv

Target Tv

अधिवक्ता के ऑफिस का ताला काटकर की लाखों की चोरी, चोर सीसीटीवी में हुए कैद

वृंदावन। थाना कोतवाली स्थित बांके बिहारी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दुसायत क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने इनकम टैक्स अधिवक्ता के ऑफिस में लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। अज्ञात चोरों ने सबसे पहले ऑफिस का ताला तोड़कर अंदर रखे लैपटॉप एवं करीब 1 लाख 12000 की नगदी सहित लाखों रुपए की चोरी कर रफू चक्कर हो गए, वहीं चोर चोरी का सामान ले जाते वक्त पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

वृंदावन में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों पर अभी तक अंकुश भी नहीं लग पाया है कि चोरों एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है वृंदावन के दुसायत क्षेत्र स्थित नटवर वशिष्ठ जोकी इनकम टैक्स के अधिवक्ता है उनके यहां चोरों ने रात्रि में धावा बोल दिया और उनके ऑफिस से चोरों ने करीब 7 लैपटॉप के साथ-साथ लाखों रुपए की नगदी को भी पार कर दिया और रफूचक्कर हो गए पीड़ित के अनुसार शनिवार की सुबह प्रातः 2:26 पर तीन अज्ञात लड़के ताला काटकर सात लैपटॉप एवं 1 लाख 12000 की नगदी सहित जेड ठाकुर जी के चांदी के बर्तन चोरी कर ले गए,बांके बिहारी क्षेत्र के अंतर्गत होने के बावजूद भी रात्रि में पुलिस की गस्त ना होने के कारण लोगों में काफी आक्रोश है ,वृंदावन में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर हाल ही में व्यापारियों द्वारा कोतवाली प्रभारी से मिलकर चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए गुहार लगाई गई थी लेकिन इसका कोई भी असर अभी तक देखने को नहीं मिला है आए दिन होने वाली चोरियों से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है,फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स