बैक फुट पर आई जेल अधीक्षक, माना कैदी ने नुकीली वस्तु से घायल किया स्वम को
मानसिक तनाव के कारण नुकीली वस्तु से स्वयं को घायल करने वाला बंदी पूरी तरह स्वस्थ, जिला कारागार के चिकित्सालय में प्राप्त कर रहा है स्वास्थ्य लाभ-अधीक्षक, जिला कारागार
BIJNOR। अधीक्षक जिला कारागार से शनिवार की सुबह कैदी के द्वारा अपने को घायल कर आत्महत्या का प्रयास करने वाले कैदी के बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने ने ऐसी किसी भी घटना होने से स्पष्ट इंकार दिया था। इस मामले को मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशन होने के बाद ,जेल प्रशासन की फजीहत होने पर,अपना पलड़ा हल्का होते देख तथा अपने अधिनस्थों की करतूतों को दबाने के लिए बैकफुट पर आई जेल अधीक्षक जिला कारागार बिजनौर। जेल अधीक्षक ने सूचना विभाग के माध्यम से प्रेस रिलीज जारी कर घटना होने की पुष्टि की गई है।
बैकफुट पर आते हुए अधीक्षक, जिला कारागार, बिजनौर ने बताया कि जिला कारागार बिजनौर में एक बंदी लूट की धारा में पिछले महीने निरूद्ध हुआ था। उक्त बंदी का सभी बन्दियों के साथ रूटीन चैकप कराया गया, जिसमें वह एच०आई०वी० पोजेटिव पाया गया। उक्त बंदी को ए०आर०टी के द्वारा उचित उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एच०आई०वी० पोजेटिव होने के कारण उक्त बंदी मानसिक तनाव में आ गया था। मानसिक तनाव में होने के कारण बंदी ने किसी नुकीली वस्तु से अपने आप को चोटिल कर लिया। उन्होंने बताया कि बंदी को तत्काल जेल चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा परीक्षण उपरान्त जिला चिकित्सालय बिजनौर भेज दिया गया। जहाँ पर उसे उचित उपचार दिया गया। उन्होंने बताया कि उपचार के बाद उक्त बंदी को जिला कारागार बिजनौर में दाख़िल कर लिया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में उक्त बंदी जिला कारागार बिजनौर के चिकित्सालय में उपचार पा रहा है। उक्त बंदी का स्वास्थ्य ठीक है। जिला कारागार प्रसाशन द्वारा किसी भी बंदी के साथ किसी प्रकार का दुरव्यवहार नहीं किया जाता है और न ही उक्त बंदी के साथ किया गया। जिला कारागार बिजनौर बन्दियों की सुरक्षा के लिये सदैव तत्पर है।