नजीबाबाद के SDM के ड्राईवर राधेश्याम की कथित अवैध वसूली का कथित ऑडियो हुई वायरल।
SDM के ड्राईवर द्वारा खनन की गाड़ीयों से एंट्री कराने को लेकर प्रतिमाह लाखों रुपए की जाती है,अवैध वसूली
ऑडियो में एक व्यक्ति SDM के ड्राइवर राधेश्याम से कह रहा है की वह तहसीलदार और पटवारी के भी पैसे दिलाएगा।
खनन माफियाओं से गाड़ी की एंट्री कराने को लेकर महिना वसूली का आडियो वायरल
आडियो में एसडीएम के ड्राइवर होने की है चर्चा
BIJNOR। नजीबाबाद SDM के ड्राईवर राधेश्याम पर खनन माफियाओं की गाड़ी एंट्री कराने को लेकर प्रतिमाह लाखों रुपए अवैध वसूली करने के आरोप लग रहे है। अवैध वसूली किये जाने को लेकर एक आडियो काफी वायरल हो रही है। जिसमें एक व्यक्ति खनन् ठेकेदार से रुपए देने व अन्यों से बकाया भुगतान कराने की बात कह रहा है। उक्त वार्तालाप में ड्राइवर राधेश्याम के होने बात कही जा रही है।
ऑडियो में एक व्यक्ति पंडित जी कहकर सम्बोधित करते हुए अपने तीन हजार देने तथा अन्य से पूरी तय नकदी दिलाने की बात कर रहा है। यही नही पंडित जी नाम का व्यक्ति बता रहा है।कि किस किस का पेमेंट मिल चुका है किस पर बकाया है। वह पैसे नही देने पर, पहले की तरह सड़कों पर लगें रेत के ढेर की चेकिंग कराने की चेतावनी देते हुए सुना जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि एसडीएम नजीबाबाद की गाड़ी पर चलने वाले ड्राइवर का नाम राधेश्याम शर्मा बताया जा रहा है। उसी के नाम की चर्चा इस आडियो को जोड़ कर की जा रही है।
आडियो में पंडित जी नाम से सम्बोधित किये जाने वाला व्यक्ति गाली गलौच से भरे शब्दो का इस्तेमाल करके व अधिकारियों का डर दिखाकर खनन माफियाओं से अवैध वसूली करने की बात कर रहा है। आपको बता दें कि इसके एक वर्ष पूर्व भी गाड़ियों की एंट्री की अवैध वसूली के मामले में ड्राइवर राधेश्याम को हटाया गया था।
इस संबंध में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल कहना है कि ड्राइवर के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जा रही है
सुनें पूरी ऑडियो