छात्र के साथ मारपीट करने के मामले में तीन के खिलाफ केस दर्ज 

Picture of Target Tv

Target Tv

छात्र के साथ मारपीट करने के मामले में तीन के खिलाफ केस दर्ज 

बढ़ापुर: ट्यूशन पर पढ़कर लौट रहे एक छात्र के साथ तीन युवकों द्वारा मारपीट करने के मामले में बढ़ापुर पुलिस ने छात्र की तहरीर पर नामजद तीनो युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर नामजद तीनों युवकों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

बताया जा रहा है कि नगर के मोहल्ला पक्का बाग निवासी तुषार पुत्र नंदकुमार कक्षा ग्यारह का छात्र है जो कि मोहल्ले के ही एक कोचिंग सेंटर में टयूशन पढ़ने के लिए जाता है। गत 27 दिसंबर को जब वह टयूशन पढ़कर वापस जा रहा था उसी समय सामने सड़क पर सुहैल पुत्र इनामुल्ला निवासी पक्का तालाब राज पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला बाजार व फरमान पुत्र नामालूम पहले से ही सड़क पर खड़े हुए थे। जैसे ही उनके पास पहुँचा सभी मिलकर पकड़ लिया तथा गाली गलौज करने लगे। मना करने पर लात घूंसों व डंडे से मारपीट करने लगे जिसमे तुषार का सामने का ऊपर का दांत भी टूट गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकठ्टा हो गए भीड़ को बढ़ता देख जान से मारने की धमकी देकर मोके से भाग गए। तुषार की तहरीर पर बढ़ापुर पुलिस द्वारा आरोपी युवकों के खिलाफ धारा 323,325,504,506 में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये प्रयास जारी है।
थाना बढ़ापुर पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज होने की पुष्टि की गई है।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स