लंबे समय से फरार चल रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
वृंदावन । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन में थाना वृंदावन पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं मेहनत से शनिवार को फरार चल रहे अभियुक्त माधव कुमार चौधरी पुत्र स्वर्गीय श्री सत्यनारायण चौधरी निवासी ग्राम पोस्ट करजा पट्टी थाना कमतौल जिला दरभंगा बिहार उम्र करीब 34 वर्ष को बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसमें गिरफ्तार अभियुक्त को उचित कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है। वही इस संबंध में बताते हुए वृंदावन कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि दिनांक २१ मई २०२१ को विनोद कुमार मिश्रा पुत्र जय नारायण मिश्रा निवासी दुर्गा परम पानी घाट वृंदावन द्वारा एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें उसने बताया था कि उनके पुत्र का नग्न अवस्था में फोटो खींचकर वायरल कर दिया गया है। जिसे क्षुब्ध होकर उनके पुत्र द्वारा आत्महत्या कर ली गई। इसके संबंध में वृंदावन कोतवाली में 449/2021 धारा 306 व 67 आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया था। जिसमें आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। जिसको आज वृंदावन पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।