हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक चालकों ने किया हाईवे जाम

Target Tv

Target Tv

हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक चालकों ने किया हाईवे जाम

मथुरा। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नए हिट एंड रन कानून के विरोध में मथुरा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक चालकों द्वारा हाईवे जमकर प्रदर्शन किया गया। जिसके कारण हाईवे पर दोनों और लंबा जाम लग गया।

बता दे कि हाल ही में सड़क सुरक्षा कानून को लेकर नया हिट एंड रन कानून बनाया गया है। जिसे लेकर टैक्सी यूनियन और विभिन्न ट्रांसपोर्ट यूनियन में आक्रोश व्याप्त हो गया है। सोमवार को मथुरा में इस कानून के विरोध में ट्रक एवं टैक्सी चालकों द्वारा हाईवे पर ट्रैकों को खड़ा कर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने जमकर केंद्र सरकार के नए कानून के खिलाफ नारेबाजी की। यूनियन संचालकों के अनुसार इस काले कानून से व्यापार प्रभावित होगा। क्योंकि सड़क मार्ग से ही माल की आवाजाही सबसे ज्यादा होती है। उनका कहना था कि किसी भी दुर्घटना में केवल वाहन चालक की ही गलती नहीं होती। लेकिन नए कानून के चलते दुर्घटना का पूरा खामियांजा बड़े वाहन को ही भुगतना होगा। इससे उनके परिवार भी प्रभावित होंगे जो इस व्यवसाय से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। ट्रक यूनियन संचालकों के अनुसार कानून वापस न लिए जाने तक ट्रैकों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। ट्रक चालकों ने केंद्र सरकार से इसके नए कानून पर पुनर्विचार करने की मांग की है। हाईवे पर लगे जाम के कारण दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कटारे लग गई। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स