50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार
मथुरा। मथुरा पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जब मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही में 50 हजार रुपए का वांछित अंतरराज्यीय अपराधी पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान अपराधी के पैरों में गोली भी लगी है। जिसे उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
घटनाक्रम के विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुन विषन ने बताया कि बीती रात मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मगोर्रा एवं एसओजी टीम ने राजस्थान बॉर्डर स्थित सौंख कुम्हेर रोड पर चेकिंग प्रारंभ की। इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल पर आ रहे अंतरराज्यीय बदमाश हरि सिंह मीणा पुत्र हजारीलाल मीणा निवासी दोसा राजस्थान को रोकने का प्रयास किया। पुलिस से हुई मुठभेड़ में वांछित अपराधी हरि सिंह मीणा के पैर में गोली लगी इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया की हरि सिंह पर मथुरा जिले में ट्रैक्टर चोरी के विभिन्न मामले दर्ज हैं तथा पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र द्वारा इस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है। उन्होंने बताया कि हरि सिंह ट्रैक्टर चोरी करने के बाद उसके इंजन नंबर एवं चेसिस नंबर बदलकर उन्हें किसानों को बेच दिया करता था। मथुरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के अतिरिक्त पड़ोसी राज्य हरियाणा एवं राजस्थान में भी इस पर कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल एक तमंचा तथा भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है तथा आगे की विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।