ई-रिक्शा में सवार, महिला चिकित्सक के पर्स से किये 6000 रुपये पार
महेश शर्मा
धामपुर। पिछले एक माह के दौरान क्षेत्र में चोरियों का ग्राफ बढ़ जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार भले ही महिला सुरक्षा का दावा कर रही हो परंतु धामपुर नगर में सरेआम बेखोफ होकर महिलाओं के साथ घटना को अंजाम दिया जा रहा है। कल मंगलवार की शाम ई- रिक्शा में सवार एक महिला चिकित्सक के पर्स से ई-रिक्शा में सवार अन्य महिलाओं ने 6000 रु. की नगदी व मोबाइल फोन पार कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार बड़ी मंडी निवासी श्रीमती संगीता अग्रवाल अपनी बेटी डॉ. महक अग्रवाल के साथ मोहल्ला खातियान में अपनी जेठानी के परिवार में मिलने गई थी। मंगलवार की शाम वह ई-रिक्शा से वापस बड़ी मंडी आ रही थी कि नमक साहब बाबा की मजार के पास तीन लड़कियां भी ई रिक्शा में सवार हो गईं। आरोप है कि इसी बीच ई रिक्शा में सवार लड़कियों ने डॉ. महक अग्रवाल का पर्स काट कर उसमें से 6000 रुपए और मोबाइल फोन पार कर दिया। जब ई-रिक्शा बड़ी मंडी मैं पहुंची तो महक अग्रवाल अपनी मां के साथ उतर कर घर चली गई वहां जाकर उन्होंने देखा की पर्स में से धनराशि और मोबाइल फोन गायब है। इस घटना की सूचना उनके पिता मनोज अग्रवाल ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को देकर कार्यवाही की मांग की। इससे पूर्व ग्राम भज्जावाला निवासी श्रीमती नफीसा से भी दो लड़कियों ने उस समय 400 रुपए लूट लिये थे जब वह बड़ी मंडी से जैतरा रेलवे फाटक की ओर जा रही थीं। इसके अलावा भगत सिंह चौक के पास भी बाइक सवार दो युवकों ने एक युवती का मोबाइल झपट्टा मालकर छीन लिया था। नगर में महिलाओं = साथ लगातार हो रही घटनाओं से उनमें भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
जबकि गत माह 24 दिसंबर को प्रातः 4 और 5 बजे के बीच कालागढ़ व स्योहारा मार्ग पर कई डॉक्टरों के जेनरेटरों से बैटरे चोरी होने की घटना भी पुलिस अभी तक नहीं खोल पाई जिससे डॉक्टरों में रोष देखा गया।