पश्चिम बंगाल में साधुओं की पिटाई पर ममता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Target Tv

Target Tv

पश्चिम बंगाल में साधुओं की पिटाई पर ममता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन


ममता,सरकार का पुतला फूंक साधु,संतों और विहिप के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

वृंदावन। धार्मिक नगरी श्रीधाम वृंदावन में विश्व हिंदू परिषद और साधु संतों ने पश्चिम बंगाल में साधुओं की पिटाई के विरोध में पश्चिम बंगाल सरकार और ममता बनर्जी का प्रतीकात्मक पुतला फूका। आपको बता दें कि बंगाल के पुरूलिया में गंगासागर जाते वक्त टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा साधुओं की निर्मम पिटाई की गई थी। जिसको लेकर समूचे देश में पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का लगता साधु संत और हिंदूवादी संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में वृंदावन के साधु संत और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रतीकात्मक पुतला जलाकर विरोध जताया गया।
वहीं इस मौके पर बोलते हुए महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में आज वृंदावन के साधु संतों के द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विरोध प्रदर्शन किया गया है। पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में गंगासागर जाते वक्त जिस तरह से टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा साधुओं की पिटाई की गई। यह बहुत ही आपत्तिजनक है। यह दर्शाता है कि पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिंदुत्व के खिलाफ है। साधु संतों की इस तरह से पिटाई होना बहुत ही निंदनीय है। आज वृंदावन के साधु संत ममता बनर्जी एवं पश्चिम बंगाल सरकार का विरोध करते हैं।
श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार दिनेश शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर पूरा देश पश्चिम बंगाल सरकार के विरोध में है। जिस तरह से साधु संतों को वहां पर पीटा गया है। यह बहुत ही निंदनीय है। आज वृंदावन के अटला चुंगी चौराहे पर वृंदावन की साधु संत एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया है एवं उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया है।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स