बगदाद अंसार में हुई हत्या के मामले चार लोगों हिरासत में लिया

Target Tv

Target Tv

बगदाद अंसार में हुई हत्या के मामले चार लोगों हिरासत में लिया

बढ़ापुर: थाना धामपुर के अंतर्गत एक गांव में एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारने के मामले में धामपुर पुलिस ने देर रात स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर नगर के एक मोहल्ले से स्थानीय दो लोगो सहित दो अन्य को पकड़ लिया। पकड़े गए चारों लोगो को धामपुर पुलिस अपने साथ ले गई। जबकि बढ़ापुर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।
बताया जा रहा है कि बुधवार को थाना धामपुर के गांव बगदाद अंसार में एक व्यक्ति को मारकर फेंकने की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद मृतक के परिजनों की तहरीर पर धामपुर पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में बुधवार को देर रात धामपुर पुलिस ने बढ़ापुर पुलिस के साथ मिलकर नगर के मोहल्ला सतीयान में रज़ा नामक एक व्यक्ति के घर मे दबिश दी। जहाँ से दोनो थानों की टीमो ने चार लोगों को पकड़ कर अपने साथ थाना बढ़ापुर ले गई। पास पड़ोस के लोगों ने बताया कि पुलिस रज़ा के बेटे असलम व भाई अमजद के साथ साथ उसके यहां पर आए हुए दो रिश्तेदारों को भी उठाकर ले गई है। पुलिस की अचानक दबिश से मोहल्लेवासियों में हड़कंप मचा हुआ था। गुरुवार को देर शाम तक सतियांन से उठाए गए लोगों का कुछ पता नही चल पाया था।
इस बाबत जब थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह से बात की गई तो उन्होंने मामले में अनभिज्ञता व्यक्त करते हुए किसी प्रकार की जानकारी न होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स