मनचले से परेशान, किशोरी छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा
बढ़ापुर: थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल में पढ़ने वाली एक किशोरी ने गांव निवासी एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाना बढ़ापुर में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई थी। किशोरी की तहरीर पर बढ़ापुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ सम्बंधित धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
एक औऱ जहां सूबे के मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री महिलाओं की सुरक्षा के तमाम वादे कर रहे हैं। परन्तु प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के वादों को झूठा साबित कराने की शायद बढ़ापुर पुलिस ने कसम खा रखी है। हालात यह है कि स्कूल जाने वाली किशोरियों को शोहदों के चलते अपनी इज्जत बचाने के लिये पढ़ाई छोड़ने के अतिरिक्त कोई औऱ विकल्प नही है। जिस प्रकार स्कूल जाने वाली इन किशोरियों के साथ हरकते करते हैं जिनमे तमाम किशोरी परिवार की इज्जत की खातिर अपना मुंह बंद कर लेती है तथा कुछ हिम्मत दिखाकर इन मजनुओं को सबक सिखाने की ठान लेती है। ताजा मामला थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां पर दशमेश नामक स्कुल की कक्षा11 की एक छात्रा रविवार को थाना बढ़ापुर पहुँच गई। जहाँ पर उसके द्वारा अपने नाम से ही एक लिखित शिकायत थाना बढ़ापुर पुलिस को दी गई जिसमें बताया गया है कि बीते कुछ दिनों से गांव निवासी आकाशदीप नामक युवक पुत्र नानकचंद ने स्कूल से आते समय उसको परेशान कर रहा था। गत 15 जनवरी को आकाशदीप द्वारा उसको रास्ते मे रोक कर उसको परेशान किया। जिसकी शिकायत परिजनों से करने के बाद आरोपी आगबबूला हो गया तथा किशोरी को स्कूल जाते समय रोक कर जान से मारने की धमकी देने लगा। लगातार धमकी से आजिज आकर स्कूल जाना ही बंद कर दिया। जिसके बाद हिम्मत दिखाकर किशोरी ने रविवार को थाना बढ़ापुर पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की। किशोरी की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ सम्बंधित धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि किशोरी की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ सम्बंधित धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।