विधवा प्रेमिका की हत्या कर,फांसी के फंदे पर झूला प्रेमी
एसपी नीरज कुमार जादौन ने किया मौका मुआयना
थाना किरतपुर क्षेत्र के शेखपुर लाला का मामला
बिजनौर। थाना किरतपुर क्षेत्रांतर्गत शेखपुर लाला में एक व्यक्ति ने गला घोंट कर विधवा प्रेमिका की हत्या कर दी। बाद में खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने भी मौका मुआयना कर अधीनस्थ स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
थाना किरतपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि लक्ष्मण (उम्र करीब 43 वर्ष) पुत्र बाबूराम निवासी शेखपुर लाला थाना किरतपुर जनपद बिजनौर ने अपने गांव की ही रहने वाली विधवा महिला (उम्र 45 वर्ष) का गला घोंट दिया, जिससे महिला की मृत्यु हो गई तथा बाद में स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद अनिल चौधरी ने स्थानीय पुलिस एवं फील्ड यूनिट टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया। पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलन व शवों के पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।स्थानीय लोगों से जानकारी पर ज्ञात हुआ कि लक्ष्मण सिंह व धर्मवती की काफी समय से मित्रता थी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधीनस्थ स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस प्रत्येक बिंदु पर जांच कर रही है।