Anti Corruption Team ने घूस लेते लेखपाल को पकड़ा, साथियों ने हमलाकर छुड़ाया
Report Ajay Sharma
MIRCHAPUR : मिर्जापुर में चुनार तहसील में मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे एंटी करप्शन टीम ने खसरा बनाने के नाम पर दो हजार रुपये घूस लेते लेखपाल को पकड़ लिया।
मामले की जानकारी होते ही लेखपाल के सहयोगी मौके पर पहुंच गए। एंटी करप्शन टीम पर हमला कर आरोपी लेखपाल को छुड़ा कर वहां से भगा दिया।
एंटी करप्शन टीम के प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी लेखपाल, उसके पिता, चुनार लेखपाल संघ के अध्यक्ष सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना को लेकर तहसील परिसर में घंटों अफरा -तफरी का माहौल रहा।
एंटी करप्शन टीम के प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि अदलहाट थाना क्षेत्र के केशवपुर माफी गांव निवासी रामलाल कास्तकार हैं। उन्होंने शिकायत किया था कि वह खसरा बनवाने के लिए एक सप्ताह से चुनार तहसील का चक्कर काट रहे हैं।
खसरा बनाने के लिए लेखपाल सुजीत मौर्य दो हजार रुपये घूस की मांग कर रहा है। घूस देने के बाद ही खसरा बनेगा। शिकायत पर मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे टीम के साथ चुनार तहसील पहुंचे।
वहां कास्तकार से दो हजार रुपये घूस लेते लेखपाल सुजीत मौर्य को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
आरोपी लेखपाल को लेकर थाने ले जा रहे थे कि तभी तहसील परिसर में आरोपी लेखपाल के सहयोगी काफी संख्या में पहुंच गए। उन्होंने एंटी करप्शन टीम पर हमला बोल दिया।
टीम के साथ हाथापाई व मारपीट की। हमले में उनके सिपाही चोटिल हो गए। हमला कर सहयोगी आरोपी लेखपाल को छुड़ाकर अपने साथ लेकर भाग गए।
टीम के प्रभारी विनय ने बताया कि चुनार कोतवाली में आरोपी लेखपाल व हमला करने वाले सहयोगियों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
इस संदर्भ में एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन टीम के प्रभारी विनय कुमार सिंह की तहरीर पर अभियुक्त लेखपाल सुजीत मौर्य और उसके पिता एडवोकेट राम निहाल मौर्य सहित चुनार लेखपाल संघ के अध्यक्ष अजय मिश्रा, विजय सिंह, रमेश तिवारी, राजेश भारती और अजय श्रीवास्तव(सभी लेखपाल) के खिलाफ सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने, मारपीट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा कर लिया गया है।