विधवा का अपने जेठ पर बुरी नीयत से पकड़ने का आरोप

Target Tv

Target Tv

विधवा का अपने जेठ पर बुरी नीयत से पकड़ने का आरोप

थाने में लिखित शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही 

 

बढ़ापुर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव निवासी एक विधवा महिला ने अपने जेठ पर बुरी नीयत से पकड़ने का आरोप लगाते हुए थाना बढ़ापुर में लिखित शिकायत दी थी। परंतु बढ़ापुर पुलिस ने अभी तक महिला की रिपोर्ट तक दर्ज करना गवारा नहीं किया। जबकि थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है की शिकायत की प्रार्थना पत्र की सत्यता के आधार पर जांच की जा रही है।
बढ़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी एक महिला द्वारा सोमवार को थाना बढ़ापुर में लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अपने जेठ पर गंभीर आरोप लगाते हुए बढ़ापुर पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई गई थी। परंतु बढ़ापुर पुलिस द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करने के बजाय आरोपी को थाने बुलाकर महिला से फैसला करने का दबाव बनाए जाने लगा। पीड़ित महिला द्वारा बढ़ापुर पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि पीड़िता के पति के करीब 5 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है पति की मृत्यु के बाद से ही पीड़िता का जेठ उसे पर बुरी नियत रखता है। जिसके चलते हुए गत 25 फरवरी की रात्रि समय करीब 2:00 बजे पीड़िता का जेठ नसीम पुत्र वकील दीवार को फांदकर उसके कमरे में घुस आया और उसकी बुरी नीयत से पकड़ लिया पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर पास पड़ोस के लोग भी मौके पर आ गए घटना की सूचना से डायल 112 को भी अवगत कराया गया। डायल 112 के मौके पर पहुंचने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर पीड़ित महिला द्वारा थाना बढ़ापुर पहुंचकर आरोपी जेठ के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई गई। जिस पर थाना बढ़ापुर पुलिस द्वारा पीड़िता को उचित कार्यवाही का आश्वासन तो दिया गया परंतु बढ़ापुर पुलिस द्वारा पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज करना भी गवारा नहीं किया गया। बताया जाता है कि मंगलवार को बढ़ापुर पुलिस द्वारा पीड़िता के जेठ नसीम को थाने बुलाया गया और पीड़िता से समझौता करने की बात कह कर थाने से वापस भेज दिया साथ ही पीड़िता को फोन कर फैसले का दबाव बनाना शुरू कर दिया गया। पीड़िता द्वारा मामले से पुलिस अधीक्षक बिजनौर को अवगत कराने की बात कही गई है।
इस बाबत जब थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायती प्रार्थना पत्र पर सत्यता के आधार पर जांच की जा रही है जांच उपरांत वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स