….तो होली पर बाजार में नकली गुलाल की होगी जम कर बिक्री ?
वृंदावन । ब्रज मंडल में होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ लंबे समय तक मनाया जाता है। ब्रज में होली का एक अलग ही उत्साह और उमंग देखने को मिलता है। यहां पर मंदिर और बाहर से आने वाले श्रद्धालु करीब 40 दिनों तक होली का पर्व मनाते हैं। कुछ मिलावट खोर इस त्यौहार को भी फीका करने में लगे रहते हैं।
आपको बता दें कि होली के इन दिनों में ब्रज में नकली गुलाल भी तैयार किया जाता है, जो बाजारों में सस्ती कीमतों पर विक्रय जाता है। वहीं बाहर से आने वाले श्रद्धालु और कई बृजवासी सस्ते गुलाल के लोभ में आकर नकली गुलाल खरीद लेते हैं। जिससे लोगो को परेशानियों और त्वचा संबंधी इन्फेक्शन का सामना करना पड़ता है।
होली के त्यौहार के आते ही नकली गुलाल के व्यापारी सक्रिय हो जाते हैं और नकली गुलाल बनाना तैयार कर देते हैं। मिट्टी, रेत और केमिकल के द्वारा इस गुलाल को तैयार किया जाता है, जो की बहुत ही हानिकारक होता है। इस गुलाल से लोगों की त्वचा पर काफी असर पड़ता है। सूत्रों के अनुसार वृंदावन में चेतन्य विहार और पानी गांव क्षेत्र में नकली गुलाल का बड़ा कारोबार लगा हुआ है। इन्हीं जगहों पर नकली गुलाल कारोबारी अपनी पकड़ बनाकर नकली गुलाल को तैयार कर रहे हैं।
इस संबंध में व्यापारी वर्ग ने नकली गुलाल को लेकर भी चर्चा की है। जिसमें व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से नकली गुलाल व्यापारियों पर लगाम कसने की बात कही है। उन्होंने बताया कि ऐसे कारोबारी व्यापारियों को बदनाम करने में लगे हुए हैं। जिस तरह से ब्रज में नकली पेड़ा बनाने का बड़ा व्यापार पकड़ा गया था। इसी तरह से व्यापारी नकली गुलाल कारोबारीयो की खिलाफ है। एक सच्चा व्यापारी सिर्फ ग्राहक के हित में ही व्यापार करता है। यदि किसी व्यापारी के जरिए ग्राहक की सेहत के साथ नुकसान हो, तो यह व्यापारियों को मंजूर नहीं है। पुलिस से आगामी 20 मार्च को रंग भरनी एकादशी पर लगने वाली परिक्रमा में ऐसे गुलाल पर रोक लगाने की बात कही गई है। सस्ते गुलाल के लोभ में आकर कई श्रद्धालु इस गुलाल को खरीद लेते हैं। जिसके चलते अन्य श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस प्रशासन को नकली गुलाल कारोबारी को पड़कर इस कारोबार को ठप्प करना होगा। जिससे की किसी की सेहत मिलावट खोर कारोबारी खिलवाड़ न कर सके।