महिला का कातिल निकला,उसका प्रेमी
सिर काट, मालन नदी में फेंका
तीन बच्चों की मां प्रेमी संग भाग आई थी,जालंधर से हरिद्वार
एसपी की ओर से पुलिस टीम को मिला,25 हजार पुरस्कार
बिजनौर। नांगलसोती थाना क्षेत्र के ग्राम सबलपुर बीतरा में बरामद महिला की सिर कटी लाश के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। महिला का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसी का प्रेमी निकला। पुलिस ने प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है। मुरादाबाद द्वारा भी पुरस्कार की घोषणा की गई है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बुधवार दोपहर स्थानीय थाने में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 10 मार्च को थाना नांगल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सबलपुर बीतरा के खादर में एक अज्ञात महिला का शव मिला था, जिसमें सिर नहीं था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं मौके पर फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड को बुलाया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में थाना नांगल पर मु.अ.सं. 55/24 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। घटना के संबंध में 03 टीमों का गठन किया गया।
*पिता व जीजा संग मिलकर वारदात को दिया अंजाम*
पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में गहनता से जांच की गई तथा मृतका के सिर की बरामदगी के लिए घटनास्थल के आसपास खेत व नदी में स्थानीय गोताखोरों तथा अन्य संभावित स्थानों पर सघन तलाशी ली गई। मृतका की शिनाख्त के लिए आसपास के जनपदों व गांवों में भी सम्पर्क किया गया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा फॉरेंसिक व सर्विलांस का प्रयोग किया गया तो मृतका की पहचान पूनम पत्नी छोटे लाल निवासी ग्राम नई दाना मंडी जनपद जालंधर पंजाब के रुप में हुई। अभियोग में रोहताश पुत्र रघुवीर, रघुवीर पुत्र हरी सिंह निवासीगण ग्राम ताहरपुर उर्फ राजारामपुर थाना किरतपुर जनपद बिजनौर, होरी सिंह पुत्र जुहारा निवासी ग्राम बेगावाला थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर व रोहित पुत्र चमनलाल निवासी कस्बा व थाना धामपुर जनपद बिजनौर के नाम प्रकाश में आए। बुधवार को थाना नांगल पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण रोहताश, रघुवीर व होरी सिंह को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतका का सिर व घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया। शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
जालंधर ले आया महिला को हरिद्वार
अभियुक्त रोहताश ने पूछताछ में बताया कि वह नई मंडी जालंधर पंजाब में काम करता था तथा पूनम भी अपने पति के साथ वहीं काम करती थी, जिसके 03 बच्चे हैं। पंजाब में ही वह दोनों एक दूसरे के सम्पर्क में आए तथा साथ-साथ रहने लगे। करीब 5 माह पूर्व उसे पंजाब से लाकर हरिद्वार में रहने लगे। अब महिला उस पर शादी का दबाव बनाने लगी और शादी न करने पर उसे परिवार सहित मुकदमे में फंसवा देने की धमकी देने लगी। यह बात अपने पिता व भाइयों को बताई तो उन्होंने उसे मारने की बात कही। 10 मार्च को पूनम को वह और जीजा रोहित अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर ग्राम सबलपुर बीतरा थाना नांगल लेकर आए और योजनाबद्ध तरीके से सब ने मिलकर मालन नदी के तट पर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद गर्दन चाकू से काट दी। पहचान छिपाने के लिये उसके सिर पर तेजाब डालकर बुडगरा के पास मालन नदी के पुल से पन्नी में डाल कर फेंक दिया था तथा चाकू भी पन्नी मे डालकर फेंका था। धड़ को ग्राम सबलपुर बीतरा के जंगल में छोड़ दिया था। अभियुक्तगण की निशानदेही पर थाना नांगल पुलिस द्वारा मालन नदी से मृतका महिला का सिर व घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।
डीआईजी भी करेंगे 25 हजार से पुरस्कृत
पुलिस टीम में अशोक कुमार थाना प्रभारी नांगल, जयवीर सिंह, प्रभारी सर्विलांस टीम, उपनिरीक्षक योगेश कुमार थाना नांगल, आरक्षी अजय भारद्वाज, आरक्षी राजीव कुमार, आरक्षी विकास कुमार, आरक्षी सोनू कुमार, आरक्षी मोहित कुमार, आरक्षी संजीव कुमार, आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी आकाश कुमार तथा आरक्षी विशाल चिकारा सर्विलांस टीम शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा थाना नांगल पुलिस टीम व सर्विलांस टीम को 25 हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की गई है। उक्त घटना के खुलासे में सर्विलांस टीम में नियुक्त आरक्षी विशाल चिकारा की विशेष भूमिका रही, जिसके दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद द्वारा भी पुरस्कार की घोषणा की गई है।