BSA की कार्यशैली से क्षुब्ध,सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयकों, कर्मचारियों ने कार्यालय पर जड़ा ताला
BSA पर लगाया दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप
Bijnor। बीएसए की कार्यशैली से नाराज सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक व कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि एक शिक्षक द्वारा उनके सामने जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) के साथ मारपीट किए जाने बाद भी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई। बीएसए द्वारा कार्यवाही किए जाने मे दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। इस मामले में बीएसए द्वारा कोई कार्यवाही न होते देख अपने समग्र शिक्षा कार्यलय की तालाबंदी कर अपना विरोध दर्ज कराते हुए, महानिदेशक स्कूली स्कूली शिक्षा को पत्र लिखा है।
महानिदेशक स्कूली शिक्षा को लिखे पत्र में जहां बीएसए पर एक शिक्षक के दबाव में आकर उसके अनुशासनांमक कार्यवाही नहीं किए जाने क्षुब्ध,समग्र शिक्षा बिजनौर के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने 15 मार्च को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जनपद विश्व आविष्कार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम जनपद स्तरीय प्रदर्शनी में स्वयं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला समन्वयक प्रशिक्षण को दिशा निर्देश दिए जा रहे थे। उसी समय अध्यापक दुष्यंत कुमार सर्ग द्वारा जिला समन्वयक प्रशिक्षण से अकारण मारपीट की गई। जिसके जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वयं साक्षी हैं तत समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय चरण सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदपुर देवमल डॉक्टर प्रभात कुमार के साथ समस्त स्टाफ व विज्ञान एआरपी के साथ कुल 300 अध्यापक छात्र, छात्राएं भी उपस्थित थे। उक्त घटना के कारण विभाग की छवि धूमिल हुई है तथा जिला समन्वयक प्रशिक्षण के पद पर कार्यरत विवेक बंसल से मारपीट होने के बाद भी अध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने से संबंधित पद की छवि भूमि हुई है। उक्त प्रकरण में जिला भी शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्यतन कोई कार्यवाही नए किए जाने के कारण अध्यापकों का मनोबल बढ़ा है जिससे भविष्य में भी इसी प्रकार की किसी घटना के होने से इनकार नहीं किया जा सकता।इस संदर्भ को ध्यान में रखकर अध्यापक दुष्यंत कुमार सर्ग के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाए तथा जिला समन्वय प्रशिक्षण के मान सम्मान को वापस दिलाया जाए जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।
इस संबंध मे शिक्षक दुष्यंत का कहना है कि यह प्रकरण तो उसी समय निपट गया था। मारपीट आरोप के संबंध में कहना था कि भ्रष्टाचारी लोग इक्कठा हो कर इस तरह के आरोप लगाते है।
इस संदर्भ में बीएसए बात करने के लिए फोन किया,लेकिन बीएसए द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।