चोरों ने दो घरों से लाखों के गहने और 50 हजार नकदी उड़ाई
रिपोर्ट : पुनीत सिंह पटेल
हरदोई। पुलिस प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाई न होने से चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पूरे जिले में प्रतिदिन चोरी की घटनाएं घट रही है। थाना कासिमपुर के ग्राम सभा गौसगंज के मोहल्ला कटरा निवासी प्रभू दयाल पुत्र मितान व गौसगंज कस्बे के गोपालगंज निवासी रसीद के घर मे चोरों ने रविवार रात घर की कुंडी तोड़कर 50 हजार नगदी सहित तीन लाख रुपए की ज्वैलरी की चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना से गौसगंन कस्बे में दहशत है। थाना कासिमपुर के अंतर्गत गौसगंज के मोहल्ला गोपाल गंज निवासी रसीद रविवार की रात घर से चार सौ मीटर दूर चौपाल पर लेटे थे। घर में पत्नी व बच्चे थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुस गए, चोरों ने घर में रखें 50 हजार नकद रुपए व परिजनों के सोने चांदी के जेवर हार, कुण्डल, अंगूठी, झुमकी आदि सोने चांदी के जेवर जिनकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये के पार कर दिए। खटपट की आवाज से घर के लोग जाग गए, चीख पुकार पुकार से चोर भाग गए। परिजनों के अनुसार 5 से 6 युवक थे। जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के मध्य होगी। इस घटना से परिजन काफी दहशत में है। रसीद ने बताया बिटिया की शादी हेतु ज्वेलरी खरीदी थी। घटना की सूचना पर थाना कासिमपुर व गौसगंज चौकी पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। वर्तमान समय में पूरे जिले में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ गई है। यह पूरा गिरोह जिले में सक्रिय है, जो रेकी कर घटना को अंजाम देते है। पुलिस प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम न उठाए जाने के कारण चोरों के हौसले बुलंद है। आम जनमानस में सुरक्षा की भावना व्याप्त। वहीं इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी कासिमपुर रामलखन व चौकी प्रभारी गौसगंज ने बताया मामला संदिग्ध लग रहा है तहरीर मिली है। मौके की जांच की गई है। आगे की कार्यवाही चल रही है।