साहूकार से परेशान पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
SAMBHAL। ब्याज पर रुपया लेने के बाद अधिकतर रुपए की अदायगी कर दी, शेष रुपए के लिए साहूकार गरीब परिवार का उत्पीड़न कर रहा है, परिवार मानसिक रूप से परेशान है उसने एसपी कुलदीप सिंह गुनावत सम्भल को प्रार्थना पत्र देकर साहूकार के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है,
सम्भल हयात नगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन शाहजीपुरा के रहने वाले मोहम्मद राशिद ने आपबीती बताते हुए प्रार्थना पत्र में कहा मे क्रॉकरी दुकान का स्वामी है। प्रार्थी का लॉकडाउन के समय से काम खराब हो गया तो प्रार्थी ने रिजवान निवासी चाहयनायक, सरायतरीन, सम्भल व रियासत नि० कच्चा इलाका, सरायतरीन, सम्मल व आबिद निवासी मौहल्ला बरखेरियान, सरायतरीन, सम्मल व संजीव, निवासी शाहजीपुरा सरायतरीन, सम्मल आदि से लगभग एक वर्ष पूर्व व्याज पर पैसे लिये हैं और समय से उनका व्याज देता आ रहा था। कुछ माह पूर्व से काम सही ना चलने के कारण व्याज की किस्ते अदा नहीं कर पा रहा, तब से साहूकार उसके परिवारजन को बहुत परेशान कर रहे हैं इस कारण वह अपनी दुकान स्थित राकेश मार्किट, सरायतरीन पर बैठ भी नही पा रहा है। कभी भी साहूकार लोग उसकी दुकान व मकान पर आकर गाली-गलौच करते हुए आमादा फौजदारी हो जाते हैं साहूकार और उसके साथियों ने लगभग 06 माह पूर्व प्रार्थी के घर आकर बहुत बत्तामीजी, गाली गलौंच व मारपीट की थी प्रार्थी के 02 वर्ष की पुत्री अनाविया है जिसका मानसिक सन्तुलन सही नही है पैसों की तंगी के कारण प्रार्थी उसका भी उपचार नही करा पा रहा है। इस घटना में अन्य साहूकार भी उसके साथ मिले हुए हैं, जिनका प्रार्थी ठीक से नाम भी डर के मारे नहीं बता पा रहा है। वह लोग सब दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं। प्रार्थी का इरादा किसी की बेईमानी करने का नही है। केवल कुछ समय दुकान चलाकर पैसा आने पर सबके पैसे लोटाना चाहता है। परन्तु साहूकार लोग ना तो उसको दुकान चलाने देते हैं और ना ही घर पर रहने देते हैं साहूकारो ने उसके व परिजन पर बहुत मानसिक व शारीरिक, दबाव बना रखा है और कहते हैं कि यदि पैसे नहीं दे सकता तो आत्म हत्या कर मर क्यों नहीं जाता अगर खुद नही मरता है तो ईद के बाद तुझे व तेरे परिवार को जान से मारकर कही फेंक देंगे। इस प्रकार की धमकियों से वह और उसके परिजन काफी भयभीत हैं जल्द साहूकारों पर कार्रवाई की जाए अन्यथा कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।