बांग्लादेश “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो” के नारों से गूंजा बिजनौर

Target Tv

Target Tv

                      हिंदुओं का शंखनाद

बांग्लादेश “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो” के नारों से गूंजा बिजनौर

* संत समाज के नेतृत्व में हजारों की संख्या में हिंदू समा उतरा        सड़कों पर

*  समर्थन में व्यापारियों ने बंद रखें प्रतिष्ठान

कलेक्ट्रेट में पंहुच जिलाधिकारी को सौंपा सौंपा ज्ञापन

मातृशक्ति ने भी बढ़-चढ़कर लिया भाग

बिजनौर: संत समाज के आह्वान पर समस्त हिंदू समाज सड़कों पर उतर आया। हजारों की संख्या में रामलीला ग्राउंड से बांग्लादेश के “हिंदूओ पर अत्याचार बंद करो बंद करो” के नारे बिजनौर नगर की सड़कों पर गूंज उठे। संत समाज के नेतृत्व में हजारों हिंदू, सामाजिक संस्था, मंदिर समिति व्यापार मंडल, चिकित्सक, एडवोकेट आदि आदि समाज के लोग कलेक्ट्रेट पोछे और प्रधानमंत्री (भारत सरकार) के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान संतों ने कहा किसी भी रूप में बांग्लादेशी में हिंदुओं पर अत्याचार, माता बहनों के साथ अप्रिय घटनाएं, देव स्थलों की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे लोग
पहुंचे साधु संतों के नेतृत्व में हिंदू समाज के लोगों को संबोधित करते हुए महंत श्री 108 नरेंद्र गिरी जी महाराज ने कहा समूचा विश्व बांग्लादेश मे हो रही अमानवीय हिसां से अवगत है, लेकिन वहाँ हो रही हिसां अब हिन्दू विरोधी हो चुकी है, जिस कारण वहाँ हिन्दूओं की महिलाओ, पुरुषों व बच्चों पर अत्याचार हो रहा है। हिन्दूओ के व्यापारिक स्थलों व धार्मिक स्थलों में लूट-पाट व आगजनी की जा रही है। हिन्दूओ के घरों में घुसकर माता-बहनों व छोट-छोटे बच्चों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। जोकि बहुत निदंनीय व दर्दनाक घटना है। जिसे अब समुचा हिन्दू समाज सहन नहीं करेंगा। वहा हम हिन्दूओं के परिवार की महिलाये व बच्चे इस घटना को देखकर आक्रोशित है। उन्होंने कहा बहुत ही दुःख का कारण है कि पूरे विश्व में कोई भी देश हिन्दुओं की हो रहीं निर्मम हत्याओं, लूटपाट पर, धार्मिक स्थलों व व्यापारिक स्थलों पर तोडफोड के खिलाफ आवाज उठाने से परहेज कर रहा है। प्रधानमंत्री भारत सरकार से ज्ञापन के माध्यम से कहा गया की वहा अन्तरिम सरकार का गठन हो चुका है। अतः आप तत्काल प्रभाव से उस सरकार से वार्ता कर या अन्तराष्ट्रीय स्तर पर हिन्दूओं के साथ हो रहे अत्याचारों पर अपना विरोध दर्ज कराकर, पूर्ण विराम लगाने व ओरोपियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कराने के लिए बांग्लादेश की सरकार को बाध्य करें। इस दौरान उन्होंने भारतवर्ष की पुण्य भूमि को अवैध रोहिंग्या मुस्लमानों से मुक्त कर देना की भी मांग की। हिन्दूओं के साथ हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए ठोस उचित कदम अतिशीघ्र उठाये जाये जो बहुत जरूरी है।
~~~~
संतो के आवाहन पर बड़ी संख्या में जनाक्रोश रैली में शामिल हुए हिंदू समाज के लोग

बिजनौर : बुधवार को काकरान वाटिका निकट शिव मंदिर से संत समाज जूना अखाड़ा के महंत श्री श्री 108 महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने अन्य संतों के साथ मिल जनपद बिजनौर में प्रेस वार्ता कर संत समाज, हिंदू समाज, सामाजिक संस्था व्यापार मंडल, हिंदू संगठनों, मंदिर समिति अन्य सामाजिक संगठनों आदि से आह्वान किया था कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमले, बहन बेटियों के साथ हो रही घ्रणित घटनाएं व मंदिरों में आगजनी आदि की घटनाओं को शीघ्र विराम लगाया जाए। जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने संपूर्ण जिले के हिंदू समाज को एकत्र होकर 16 अगस्त को नगर स्थित रामलीला ग्राउंड में 10 बजे एकत्र होकर हिंदू शंखनाद करेंने का आह्वान किया था। आह्वान पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग रामलीला ग्राउंड पर इकट्ठे हुए और बांग्लादेश पर हिंदू में अत्याचार बंद करो.. हम सब हिन्दू एक हैं.. बहन बेटियों पर अत्याचार बर्दाश्त नही.. अनेक नारों से बिजनौर की सड़कें गूंज उठी। हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में रामलीला ग्राउंड से कलेक्ट्रेट की और बढ़ रहे थे। इस दौरान व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर आहवान का समर्थन किया।

जनाक्रोश रैली करते हुए सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में महंत श्री श्री 108 नरेंद्र गिरी जी महाराज, बच्चन दासबजी महाराज, बाबा कुल्हाड़ी वाले, गोपाल दास जी महाराज, किशन दास जी महाराज, अवधेश गिरी जी सहित आदि संत समाज, साधु संत, धार्मिक संस्थान, मंदिर समितियां, हिंदू संगठन, हिंदू समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
*-मातृशक्ति ने भी बढ़-चढ़कर लिया भाग*

बांग्लादेश के खिलाफ जन आक्रोश रैली में बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भी बड़ चढ़ कर भाग लिया। मातृशक्ति पदयात्रा करती हुइ रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची।

साधु संतों के आव्हान पर बिजनौर के सभी प्रतिष्ठान लगभग बन्द रहे। व्यापारियों ने ऐसा जन आक्रोश रैली के समर्थन में क्या और अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। अधिकांश व्यापारी रैली में समाज के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स