बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ बांदा में विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
बांदा: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा और बर्बरता को लेकर बांदा में आक्रोशित हिंदू संगठनों ने बड़ा प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में लोग जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र हुए और राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा।
क्या हैं आरोप?
बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं के साथ हत्या, लूटपाट, आगजनी और बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। उनका कहना है कि हिंदू मंदिरों और मोहल्लों पर लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन वहां की सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मूकदर्शक बनी हुई हैं।
महिलाओं पर हो रहे अत्याचार
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं के साथ अत्याचार और बलात्कार की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। उन्होंने इन घटनाओं को रोकने के लिए भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।
प्रमुख मांगें और ज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इस्लामी कट्टरपंथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया कि वह इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाएं।
प्रदर्शन में कौन शामिल रहे
प्रदर्शन में प्रभाकर सिंह चंदेल ‘कट्टर हिंदू’ और धर्मेंद्र त्रिपाठी, भाजपा नेता, प्रमुख रूप से शामिल रहे। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारत सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।