संघ प्रमुख मोहन भागवत ने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात

Target Tv

Target Tv

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात

वृंदावन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत ने श्रीधाम वृंदावन के प्रमुख संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर अध्यात्म के विषय में मंत्रणा की।

अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मथुरा आए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को वृंदावन पहुंचकर संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बताया कि संघ के राष्ट्रीय अधिवेशनो में वह अपने विचारों के साथ-साथ राष्ट्र उत्थान के लिए विभिन्न संतो द्वारा दिए गए वक्तव्य को भी स्वयंसेवकों के सामने रखते हैं। संत प्रेमानंद महाराज से अपनी बातचीत में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बताया कि उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज के कई वीडियो प्रवचन देखे हैं जिससे उन्हें प्रेरणा मिली और वह उनके दर्शन करने के लिए वृंदावन आए हैं। संघ प्रमुख से अपनी चर्चा में संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि आज का युवा जिन गलत प्रवृत्तियों की तरफ अग्रसारित हो रहा है। उसे देखकर उनका मन हमेशा विचलित रहता है। संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि उनके प्रवचन समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए होते हैं लेकिन उनके वक्तव्य का मुख्य केंद्र देश का युवा ही है। इसलिए देश के युवा को अध्यात्म के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान होना भी अति आवश्यक है। संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने माला पहनाकर संत का आशीर्वाद लिया। संघ प्रमुख मोहन भागवत और संत प्रेमानंद महाराज की मुलाकात को लेकर नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है इस मुलाकात को लेकर लोग अपने-अपने कयास लग रहे हैं।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स