अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम गाजे बाजे के साथ श्री राम यात्रा निकालकर धूमधाम से किया गया
महेश शर्मा
धामपुर। ग्राम सरकड़ा चकराजमल में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने को लेकर देश भर में अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाने और हवन पूजन करने के लिए हिंदू संगठनों,भाजपा व संघ कार्यकर्ताओं द्वारा अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत का वितरण बड़ी ही धूमधाम से श्रीराम यात्रा निकालकर किया गया।जिसमें अनेकों झाकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और बाल स्वंयसेवकों के अखाड़ा करतब को देख लोगों ने प्रशंसा की।
यात्रा महाराणा प्रताप सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए गांव के प्राचीन श्रीशिव मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक दीपक कुमार,तहसील प्रचारक युवराज सिंह,जिला कार्यवाह विपिन कुमार,रवींद्र,हेमंत कुमार, दयाशंकर राणा,मुकेश कुमार,पं कृष्ण कुमार कौशिक,योगेंद्र सिंह, राकेश कुमार,हरिंदर सिंह सहित सैकड़ों गांववासी उपस्थित रहे।