बिजनौर में दोनों लोकसभा क्षेत्र से दस नामांकन दाखिल किए गए,21नामांकन क्रय किए गए।

Target Tv

Target Tv

नगीना से बीएसपी प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह

बिजनौर में दोनों लोकसभा क्षेत्र से दस नामांकन दाखिल किए गए,21नामांकन क्रय किए गए।

बीएसपी प्रत्याशी चौधरी विजेन्द्र स

 

बिजनौर।- रिटर्निंग ऑफिसर लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र नगीना अंकित कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने न्यायालय कक्ष में तथा रिटर्निंग ऑफिसर बिजनौर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र श्री पूर्ण बोरा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन कक्ष में नामांकन प्रक्रिया में आज संभावित प्रत्याशियों द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र बिजनौर तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र नगीना में नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।
लोकसभा क्षेत्र 05-नगीना में आज 06 नामांकन पत्र प्रस्तुत जबकि 03 नामांकन पत्र क्रय किए गए। लोकसभा क्षेत्र 05-नगीना में आज नामांकन पत्र दाखिल करने

असपा से प्रत्याशी चंद्रशेखर आज़ाद

वालों में समाजवादी आंदोलन पार्टी से श्री धर्मवीर सिंह पुत्र श्री जसवंत सिंह पनिवाला हाल निवासी मौ0 रामनगर नूरपुर, बसपा से दो नामांकन पत्र सुरेन्द्र पाल सिंह पुत्र नेतराम सिंह उत्तरी सिविल लाईन मुजफफरनगर, पीलल्स पार्टी ऑफ डेमोक्रटिक से श्री रविन्द्र भारती पुत्र श्री हीरालाल शांतिनगर बिजनौर, समाजवादी पार्टी से मनोज कुमार पुत्र श्री छेदीकुमार (अभ्यर्थी) का नामांकन पत्र उनके प्रस्तावक श्री जावेद अख़्तर द्वारा तथा आजाद समाज पार्टी से श्री चन्द्रशेखर पुत्र श्री गोर्वधनदास, छुटमलपुर, तहसील बेहट, जिला सहारनपुर शामिल थे, जबकि तीन नामांकन पत्र क्रय किए गए।
लोकसभा क्षेत्र 04-बिजनौर में आज 04 नामांकन पत्र प्रस्तुत

बकि 18 नामांकन पत्र क्रय किए। लोकसभा क्षेत्र बिजनौर के अंतर्गत आज मजदूर किसान यूनियन पार्टी से रामधन सिंह पुत्र श्री मांगेराम अंकित बिहार मुजफफरनगर, पीपल्स पार्टी ऑफ इण्डिया डेमोक्रेटिक के राजपाल सिंह पुत्र श्री मक्खन सिंह फरीदपुर मीरा बिजनौर, बसपा से श्री विजेन्द्र सिंह पुत्र श्री सुरेश पाल शिवलोक पुरी मेरठ तथा मजलूम समाज पार्टी से श्री फरमान पुत्र श्री अलाउद्दीन ग्राम मोड़खुर्द, तहसील मवाना जिला मेरठ द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए।

 

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स