महाव्रत पारायण एवं सम्मान समारोह आयोजित
मुरादाबाद । भगवान परशुराम सेवा समिति, मुरादाबाद के तत्वावधान में अठारहवां महाव्रत पारायण एवं सम्मान समारोह मनोरंजन सदन, निकट कम्पनी बाग मुरादाबाद में आयोजित किया गया । माँ भगवती एवं भगवान परशुराम जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कथावाचक पं. व्योम त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत भजन संध्या रही । वरिष्ठ रेडियोलोजिस्ट डा. रवि शर्मा को भगवान परशुराम सेवा सम्मान, स्त्रीयोग विशेषज्ञ डा. वंदना वशिष्ठ को माँ रेणुका सेवा सम्मान, इसके अतिरिक्त हिन्दु मण्डल किसरौल, श्री श्याम सेवा समिति, नारदानन्द ऋषि आश्रम, कुंज बिहारी महिला मण्डल, महाकाल सेवा संघ आदि पाँच स्वयंसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया किया गया । समिति संयोजक पं. संजय स्वामी ने अतिथियों का स्वागत कर समिति के उद्देश्य एवं उसके द्वारा कराये गये सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप पं. राजेन्द्र मोहन शर्मा, अवधेश पाठक, डा. के.के.मिश्रा निदेशक के.डी.आर.सी , महेश चन्द्र शर्मा, शकुन्तला पारिख, पं. धवल दीक्षित, सौरभ द्विवेदी, सुनील शर्मा, विमलेन्द्र शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, श्रीकान्त उपाध्याय, रामजी पाण्डेय, निशांक शर्मा, कृष्ण मुरारी त्रिपाठी, एवं संजीव शर्मा आदि रहे। माँ रेणुका वाहिनी में निर्मल त्रिवेदी, भावना शर्मा, गीता शर्मा अध्यक्ष, सविता शर्मा महामंत्री, सुगन्धा भारद्वाज कोषाध्यक्ष, अर्चना शंखधार, प्रज्ञा शर्मा एवं रेनू सोती आदि महिला मार्ग दर्शिका के रूप में रहीं । भगवान परशुराम सेवा समिति में निशांक शर्मा जिलाध्यक्ष, सौरभ त्रिवेदी प्रभारी, हिमांशु वशिष्ठ प्रभारी, प्रणवीर शर्मा संयुक्त महामंत्री, शरद कौशिक उपाध्यक्ष, अमित शर्मा राजू अध्यक्ष, विशाल शर्मा उपाध्यक्ष, उत्कर्ष भारद्वाज मंत्री एवं सिद्धार्थ शर्मा संयुक्त मंत्री आदि रहे । समिति अध्यक्ष पं.अनिमेष शर्मा ने उपस्थित सभी महानुभाव का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन नवगीतकार मयंक शर्मा ने किया ।