नेत्रों में रोशनी देना पुण्य का कार्य : देवेंद्र शर्मा

Target Tv

Target Tv

     नेत्रों में रोशनी देना पुण्य का कार्य : देवेंद्र शर्मा

वृंदावन। धर्म आध्यात्म एवं समाज सेवा कासामाजिक संगठन भागवत सेवा संस्था के भागवत भूषण पंडित श्री श्रीनाथ शास्त्री जी दादा गुरू जी एवं पुष्पवती शर्मा की पुण्य स्मृति में तीन दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर मोतियाबिंद ऑपरेशन परियोजना अमरनाथ धाम में संपन्न हुई ।
शिविर के संयोजक समाजसेवी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य योजना में र्राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत भागवत सेवा संस्था के द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर निरफाद ग्रामीण नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से लगाया गया जिसमें कि अस्पताल की ओर से 6 स्थान रा या , नौ झील, बजाना ,पैगाम ,कोसी और और वृंदावन में ओपीडी की गई जिम में 1500 से अधिक लोगों की आंखों की जांच हुई तथा 360 लोगों के ऑपरेशन संपन्न किए गए। ऑपरेशन वाले मरीज को संस्था की ओर से ऑपरेशन के साथ भो जन, नाश्ता, वस्त्र ,चश्मा एवं दवा निशुल्क विकसित की गई ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भागवत किंकर अनुराग शास्त्री (कन्हैया जी) के सानिध्य में यह कार्यक्रम निरंतर प्रतिवर्ष किया जाता है नेत्रों में रोशनी देना पुण्य का कार्य है ।बिना रोशनी के संसार शून्य है ।संस्था के सचिव कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि पूज्य पिताजी एवं माता जी की स्मृति में यह कार्य करके हमारा परिवार सौभाग्यशाली है जिन्हें ऐसे मरीजों का इलाज करने का मौका मिलता है कोलकाता के समाज सेवी जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा कि ऐसे लोग जो कमजोर तथा आर्थिक स्थिति से सुदृढ़ नहीं है ऐसे लोगों का इलाज करना ईश्वर की सेवा है ।इस अवसर पर अस्पताल के प्रबंधक एसके मिश्रा ने रोगियों को ऑपरेशन के बाद रखने वाली सावधानियां को और दवा के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि इस कैंप में न केवल मथुरा जनपद बल्कि हाथरस अलीगढ़ ,होड ल ,पलवल तथा एक मरीज बनारस से भी आया। सभी का सफल ऑपरेशन हुआ है। उन्होंने कहा कि इस वृहद शिविर में कुशल चिकित्सक डाक्टर मीमांसा महेश्वरी एवं समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है ।उन्होंने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर देवेंद्र अग्रवाल डॉ खेमराज बराल ,प्रशांत मिश्रा, जय नारायण शुक्ला ,सत्यम मिश्रा ,विवेकानंद शुक्ला शुभम तिवारी ,भोजराज, सुनील, देव साहू आदि उपस्थित थे ।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स