निकली भव्य राम यात्रा, हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत
महेश शर्मा
धामपुर। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भव्य श्री राम मंदिर में होने जा रही मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गुरुवार को नगर में भव्य राम यात्रा निकाली गयी। नगीना मार्ग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ हुई राम यात्रा नगीना चौराहा,मुख्य डाकघर रोड,खारी कुआं,भगत सिंह चौक, फल चौक,बड़ी मंडी,पंजाबी मार्केट,सुभाष चौक,नगीना चौराहा से होती हुई वापस सरस्वती शिशु मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई।
राम यात्रा में बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य लोग जय श्री राम के उद्घोष के साथ चल रहे थे। हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र रस्तोगी की अगुवाई में निकाली गई इस भव्य यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
राम यात्रा में भगवान राम-सीता, लक्ष्मण व हनुमान तथा स्वर वनवासी भरत-शत्रुघ्न की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान राम यात्रा में नगर के सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।