बालाजी मानव सेवा समिति के तत्वावधान में 14 को होगा सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन

Target Tv

Target Tv

बालाजी मानव सेवा समिति के तत्वावधान में 14 को होगा सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन

ओम प्रकाश चौहान, ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा। बालाजी मानव सेवा समिति गत दो वर्षो की भांति इस बार भी 14 फरवरी 2024 वसन्त पंचमी को 16 कन्याओं का तृतीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करेगी। सभी दुल्हने अपने जीवन साथी के वैवाहिक बंधन में लेंगी सात फेरे।
संस्था के मीडिया प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री बालाजी मानव सेवा समिति द्वारा स्वागत बारात 14 फरवरी 2024 को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी शाम को वर्ल्ड स्वर्ण नगरी स्थित वर्ड विक्ट्री स्कूल में वर वधु को वैवाहिक दुल्हन का राजस्थानी लहंगा चुन्नी एवं दूल्हे के कोट पेंट के कपड़े भेंट किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक संयोजक सतेन्द्र राघव ने कहा कि शादी से लगभग 20 दिन पहले वधू को वैवाहिक वस्त्र लहंगा चुन्नी एवम वर को कोट पैंट का सेट दे रहे हैं जिससे वो अपना फिटिंग करवा ले।
हर साल वसन्त पंचमी को हमारी संस्था सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करती है इस कार्यक्रम की झलक ग्रेटर नोएडा के लिए ही नहीं बल्कि आस पास के जिलों के लिए मिशाल बन चुकी है। पिछले वर्ष 21 जोड़ों ने सात फेरों के साथ बडी धूम धाम से राजसी ठाट में अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की थी। वो सभी खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
इस सामूहिक विवाह समारोह में खानपान से लेकर शादी के अलग अलग मण्डप व हर मण्डप पर विवाह संस्कार करवाने के लिए विद्वान आचार्य पण्डित द्वारा विवाह सम्पन्न होता हैं I सामूहिक विवाह समारोह को भव्य एवं दिव्य बनाने में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र वासियों एवम दूर दूर के गणमान्य बंधु मातृशक्ति अपनी उपस्थिति से शोभा बढ़ाते हैं। इस बार मध्य प्रदेश से चलकर आयेगी दिव्यांग बेटी रूपा जिसके सपने होंगे साकार , खुर्जा की सुजाता बिना मां बाप की बेटी की सजेगी डोली ऐसी अनेकों बेटियां है इस समरोह के माध्यम से अपने वैवाहिक जीवन की दूल्हा और दुल्हन के रूप में करती है शुरुआत।
इस समारोह के मुख्य आयोजक सहयोगी श्री बालाजी मानव सेवा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल व उनकी धर्म पत्नी पूनम अग्रवाल, संस्था के संस्थापक सतेन्द्र राघव पत्नी प्रतिमा राघव कोषाध्यक्ष श्रीमान मनोज सिंघल पत्नी श्रीमती रेनू सिंगल श्रीमान कुलदीप शर्मा श्रीमान मुकेश यादव श्रीमान प्रमोद चौहान आदि सभी मिलकर अपनी बेटी की तरह सम्पूर्ण वैवाहिक कार्यक्रम को सम्पन्न कराएंगे।
समाज के अन्य बंधुओं का भी रहता है बड़ा सहयोग।
ग्रेटर नोएडा में प्रत्येक वर्ष वसन्त पंचमी को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह अब आस पास के जिलों में चर्चा व प्रशंसा का विषय बन गया है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थापक संयोजक सतेन्द्र राघव ,अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, कोषध्यक्ष मनोज सिंघल, रेनू सिंगल, सचिव संजय कुमार शर्मा, व्यवस्था प्रमुख जयप्रकाश सिंह आचार्य मूर्तिराम आनन्दवर्धन नौटियाल, दीपक राय संजय शर्मा, बीना अरोड़ा, प्रतिमा सिंह रश्मि अरोड़ा, सरोज तोमर, सीमा सिंह, रीना गुप्ता, मिली गुप्ता, संगीता सक्सैना, विनीता शर्मा, कांति पाल, महिमा पांडे, सरोज अरोड़ा समेत संस्था के सभी पदाधिकारी मातृशक्ति व वर वधू के परिवार उपस्थित रहे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स