निशुल्क कत्रिम अंग लेने हेतु पंजी. 6 अप्रैल को
वृंदावन। धर्म, आध्यात्म, एवं लोक कल्याण को समर्पित भागवत सेवा संस्था, वृन्दावन के तत्वावधान मे दिव्यांग भाई -बहिन हेतु निःशुल्क क्रत्रिम अंग वितरण शिविर अमरनाथ धाम, गाँधीमार्ग, वृन्दावन पर लगाया जायेगा l उपरोक्त शिविर के बारे में जानकारी देते हुए शिविर के संयोजक समाजसेवी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष सैकड़ो रोगियों का निशुल्क उपचार कराया जाता है l इस श्रृंखला में इस बार संस्था के द्वारा दिव्यांग भाई बहनों को निशुल्क क्रत्रिम अंग वितरित किए जाएंगे l उन्होंने बताया कि इन अंगों को प्राप्त करके दिव्यांगजन वाहय रूप से प्राकृतिक स्वरूप में दिखाई देंगे और बड़ी सरलता के साथ अपना कार्य कर सकेंगे l उन्होंने सभी दिव्यांग जनों से कृत्रिम अंग लेने हेतु 6 अप्रैल तक अपना नामांकन भागवत सेवा संस्था अमरनाथ धाम गांधी मार्ग वृंदावन पर करने का अनुरोध किया है l