डॉ नीरज सुधांशु को सिरसा (हरियाणा) में मिला, सम्मान
************************हरियाणा प्रादेशिक लघुकथा मंच, सिरसा द्वारा आज 15 सितंबर, 2024 को अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन में लघुकथा को समृद्ध करने एवं विकास के लिए बहुआयामी योगदान हेतु बिजनौर की डॉ नीरज सुधांशु को “राजकुमार बंसल स्मृति लघुकथा सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान डॉ प्रेम काम्बोज, सेवानिवृत्त, प्राचार्य नेशनल महाविद्यालय(सिरसा), श्री सुरेन्द्र शर्मा उप जिला शिक्षा अधिकारी (सिरसा), डॉ रूप देवगुण, (मंच के अध्यक्ष), डॉ शील कौशिक (मंच की महासचिव), डॉ रामकुमार घोटड़ तथा योगराज प्रभाकर ने उन्हें प्रदान किया। डॉ नीरज ने अपनी लघुकथा का पाठ भी किया।
डॉ नीरज के लघुकथा संग्रह तथा अनेक लघुकथा- संकलन /संपादित पुस्तकें लगातार चर्चा में हैं।
Author: Target Tv
Post Views: 33