निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
महेश शर्मा
धामपुर। नगर की सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब धामपुर ब्लोसम एवं विश्नोई क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन विद्युत वितरण निगम के अवर अभियंता राहुल मौर्य ने किया।
निर्मल आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शुभम,डॉ संजय,मोहित,बबली आदि की टीम ने 250 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया।जिसमें 100 मोतियाबिन्द के रोगी मिले।जिसमें 25 महिला रोगी हैं।
इन रोगियों को मोतियाबिन्द के निशुल्क आप्रेशन हेतु निर्मल आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश ले जाया जाएगा।जहां सभी प्रकार की निशुल्क चिकित्सा के साथ-साथ निशुल्क लैंस भी लगाये जाएगें। आप्रेशन प्रक्रिया के उपरांत सभी मरीजों को वापस विश्नोई क्लिनिक पर लाकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
इस वर्ष के आठवें शिविर की प्रोजेक्ट चैयरमैन डॉ.प्रीति विश्नोई ने सभी रोगियों के स्वस्थ्य परीक्षण में पूर्ण सहयोग कर नेत्रों को स्वस्थ रखने के टिप्स भी दिये।
कार्यक्रम की सफलता में विश्नोई परिवार सहित इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल,डा. एकता विश्नोई,वीरेंद्र शर्मा,सविता मौर्य,भूपेंद्र एवं रामगोपाल आदि का भी विशेष योगदान रहा।