महाविद्यालय में कम्पनी प्लेसमेंट हेतु इंटरव्यू का आयोजन
महेश शर्मा
धामपुर। आरएसएम महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम के अंतर्गत सकाटा आईनेक्स गुड़गांव कंपनी द्वारा महाविद्यालय में कम्पनी प्लेसमेंट हेतु इंटरव्यू का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय समय पर अनेक संकायों में विभिन्न कंपनियों द्वारा इंटरव्यू का आयोजन करता रहा है।शुक्रवार को हुए इंटरव्यू में कंपनी के हेड एचआर पीसी राय एवं केईएल कंपनी के काउंसलर भूमिका लखानिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक प्रो.शौराज सिंह एवं डॉ विनय दुआ के निर्देशन में इंटरव्यू का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.राजेश सिंह चौहान ने 26 छात्रों को उनके शार्ट लिस्टेड होने पर बधाई दी।प्राचार्य ने कंपनी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन हम निरंतर करते रहेंगे। जिससे कि महाविद्यालय से पास आउट छात्रों को रोजगार प्राप्त हो सके एवं छात्र- छात्राएं महाविद्यालय का नाम रोशन कर सकें।