DM तथा SSP ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया
मथुरा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष, निर्विघ्न, सुचितापूर्वक तथा नकल विहीन संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सेठ बी.एन. पोद्दार इंटर कालेज, श्री चंपा अग्रवाल इंटर कालेज, बी.एस.ए कॉलेज तथा किशोरी रमण इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों से वार्ता की। केंद्र व्यवस्थापक कल भी समय से विद्यालय में पहुंचकर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराएंगे तथा आयोजित परीक्षा को जम्मेदारी के साथ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था आदि व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त 37 केंद्रों पर कल भी प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खोले जाएंगे।
जनपद में दिनांक 17 फरवरी को दोनो पालियों प्रथम प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक, द्वितीय अपरान्ह 03 बजे से 05 बजे तक 37 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न हुई तथा कल दिनांक 18 फरवरी को भी दोनो पालियों प्रथम प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक, द्वितीय अपरान्ह 03 बजे से 05 बजे तक 37 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न होगी। दोनो दिनों में लगभग 68736 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा ड्यूटी में 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 37 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल तथा प्रश्नपत्र लाने व ले जाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल एवं परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रखे।