Hot air balloon riding का आनंद ले सकते हैं पर्यटक, बिजनौर वासी

Picture of Target Tv

Target Tv

Hot air balloon riding का आनंद ले सकते हैं पर्यटक, बिजनौर वासी

BIJNOR। DM अंकित कुमार अग्रवाल ने एक्सप्लोर इंडियन एडवेंचर द्वारा संचालित के तत्वाधान में आज गंगा बैराज बिजनौर मै हॉट एयर बैलून का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में एक्सप्लोर इंडियन एडवेंचर के owner ज्ञान नंदनी अंतराष्ट्रीय पर्वतारोही और शुभम तोमर है, पायलट शालू सिंह पंजाब से है

जिलाधिकारी ने जन सामान्य को आह्वान करते हुए बताया कि हॉट एयर बैलून की उड़ान का समय सुबह 7बजे से 10बजे तक और शाम 4 बजे से 7 बजे तक रखा गया है
उन्होंने कहा कि अब लोग बिजनौर गंगा बैराज पर हॉट एयर बैलून जिसमें विशेषकर पयर्टक हॉट बैलून राइड का आनंद ले सकेंगे और हवा में रोमांचक नजारे देख सकेंगे। आज शाम पांच बजे इसका उद्घाटन जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा भव्य रूप में किया गया।

उन्होंने कहा कि अब बिजनौर की गिनती भी उन शहरों में होगी, जहां हॉट एयर बैलून से लोग हवा में रोमांचक नजारे देखते हैं। आज से बिजनौर गंगा बैराज पर हॉट एयर बैलून उड़ेगा। और बताया कि जिला प्रशासन और एक्सप्लोर इंडियन एडवेंचर कंपनी से मिलकर इसे शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा।

उन्होंने बताया कि ये हॉट एयर बैलून की पहली उड़ान है। बैराज गंगा घाट के पास मैदान में यह चलाया जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे एक उम्मीद जगेगी और यहां निश्चित ही पर्यटक आएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को यहीं पर जिले की धरोहरों की जानकारी भी दी जाएगी।

कंपनी की मालिक ज्ञान नंदनी ने आज सुभारभ के अवसर पर विस्तृत रूप से बताया कि आज बिजनौर में जिला प्रशासन के साथ इसकी विशेष शुरूआत हुई है जो बिजनौर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सफल साबित होगी। इसके बाद यह उड़ान रोजाना सुबह और शाम को चलेगी। शुरूआत में प्रत्येक उड़ान, प्रति सदस्य निर्धारित की गई हैं। यदि यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ती है तो इसे लगातार जारी रखा जाएगा।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी शाश्वत आनंद सहित सभी संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स