DM ने दिए रेडक्रॉस सोसाइटी को क्रियाशील एवम पुर्नगठित करने के निर्देश
BIJNOR। DM अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज पूर्वाहन 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की सामान्य बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी को जिले में नियमित रूप से क्रियाशील करने लिए उसका पुनर्गठन करने के निर्देश दिए, ताकि जिले के लोग लाभान्वित हो सकें।
DM ने निर्देश दिए कि आगामी 04 जून को होने वाले मतगणना दिवस से पूर्व उक्त के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां एवं कार्य योजना बनाकर उनके समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ।DM ने निर्देश दिए कि समिति के गठन के लिए योग्यतानुसार सदस्यों की सूची बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि रेड क्रॉस सोसाइटी के संबंध में जानकारी एवं विवरण निर्धारित पोर्टल पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि उक्त के अंतर्गत स्कूलों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाए तथा विभागों के माध्यम से सदस्यता अभियान चलाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी एक महत्वपूर्ण समाजसेवी संस्था है, जिसे क्रियाशील रह कर जनहित के कार्यक्रमों का आयोजन कर जनसामान्य को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में रेडक्रॉस सोसायटी को पूरी तरह क्रियाशील रहने और आमजन को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना बनाएं और जिले के लोगों को लाभान्वित करें ताकि उसकी प्रासंगिकता सिद्व हो सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी विजय कुमार गोयल सहित अन्य चिकित्साधिकारी, सदस्य एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।