बुद्ध पूर्णिमा का कार्यक्रम आयोजित
नजीबाबाद। डॉ भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति जनजाति जन कल्याण समिति सिद्धबली विहार के तत्वाधान में समिति के सचिव शेर सिंह के निवास स्थान हिमालय कॉलोनी पर बुद्ध पूर्णिमा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम का प्रारंभ एस के नौटियाल एवं सलेकचंद के द्वारा बुद्ध के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए। एक विचार गोष्ठी का भी कार्यक्रम रखा गया । इस अवसर पर वक्ताओ ने बुद्ध के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला उनके बताए गए मार्ग पर चलने का प्रण लिया और समाज को सही मार्ग पर ले जाने का प्रयास करने का आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता संघ प्रिय बौद्ध ने बौद्ध धर्म की विशेषताओं को स्पष्ट किया । डॉक्टर जितेंद्र कुमार, राजू सिंह, पंकज कुमार , प्रमोद कुमार, प्रोफेसर धनीराम , मुन्ने सिंह, ऋषिपाल सिंह , विजय सिंह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया।