कार्यों को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें : DM
BIJNOR। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों के प्रगति की फीडिंग सीएमआईएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अद्यतन रखी जाए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए की निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत कार्यों को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आईटीआई एवं विद्यालयों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की आगामी सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है उसे अविलम्ब सम्बन्धित विभाग को हैंडओवर करा दिया जाय ताकि परियोजनाओं को उपयोग में लाया जा सके। उन्होने कहा कि पोर्टल पर डाटा फीड होने से पहले अधिकारी स्वयं चेक करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है और पोर्टल पर अपडेट नहीं है संबंधित अधिकारी मुख्यालय स्तर पर वार्ता कर पोर्टल पर डाटा अपडेट कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल आज पूर्वाहन 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सीएमआईएस पोर्टल से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने निर्देश दिए कि अपलोडेड सूचनाओं का अपने रिकॉर्ड से मिलान भी कर ले ताकि पोर्टल पर सूचनााएं अद्यतन एवं समान रूप से प्रदर्शित हो सके। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो परियोजनाएं अपूर्ण है उन परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाएं और निर्धारित समय में कार्य पूर्ण कर संबंधित विभाग को हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को टीम बनाकर सत्यापित करने के उपरान्त ही हस्तांतरित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन विकास के प्रति गंभीर और संवेदनशील है तथा विकास शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में से है और प्रदेश को विकसित प्रदेश की श्रेणी में लाने के लिए कटिबद्ध है।
जिलाधिकारी द्वारा विकास एवं निर्माण कार्यों सड़क निर्माण, पुल निर्माण में पूर्ण परियोजनाओं की प्रगति, जल निगम विभाग की पाईप पेयजल योजना की प्रगति, कृषि, सिंचाई, लोनिवि सहित राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्रगति की समीक्षा एवं अन्य विभागों की कार्याे की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जिले को प्रदेश में अग्रणी बनाए रखने के लिए अपेक्षित प्रयास करें और सभी योजनाओं एंव कार्यक्रमों को निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ क्रियान्वित करें।
तदोपरान्त जिलाधिकारी श्री अग्रवाल द्वारा विद्युत प्रकरण एवं एनएचएआई से संबंधित बैठक की समीक्षा की गयी तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विजय कुमार गोयल, जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता, अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी देवी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, पी0डब्लू0डी, सिंचाई विभाग के अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।